Home टेक iQOO 15 5G: सुपरकंप्यूटिंग चिप, ईस्पोर्ट्स लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस बनाएगा इसे सबसे...

iQOO 15 5G: सुपरकंप्यूटिंग चिप, ईस्पोर्ट्स लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस बनाएगा इसे सबसे खास, क्या फोटोग्राफर्स का भी बन सकता है फेवरेट? जानें डिटेल

iQOO 15 5G: अपकमिंग आईक्यूओओ 15 5जी में सुपरकंप्यूटिंग चिप के साथ ईस्पोर्ट्स लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। इससे यह फोन आते ही गेमर्स का पसंदीदा बन सकता है।

iQOO 15 5G
iQOO 15 5G, Photo Credit: Google

iQOO 15 5G: आईक्यूओओ फोन कंपनी ने बीते कुछ ही सालों में अपने दमदार मिडरेंज मोबाइलों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। ऐसे में अब कंपनी अपना नया फ्लैगशिप फोन आईक्यूओओ 15 5जी लाने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ दिनों में यह फोन इंडिया में लॉन्च होगा। इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कई खास फीचर्स को रिवील कर दिया है। इन दिनों इसके गेमिंग स्पेक्स की सबसे अधिक चर्चा चल रही है। कंपनी ने सभी गेमर्स को बड़ा तोहफा दिया है, क्योंकि इसमें जानदार चिपसेट के साथ एडवांस प्रोसेसर का कॉम्बो शामिल किया गया है।

कब तक एंट्री लेगा iQOO 15 5G

टेक कंपनी ने बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी को 26 नवंबर 2025 को ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इसके लॉन्च में कुछ ही समय रह गया है।

आईक्यूओओ 15 5जी का संभावित प्राइस

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ 15 5जी का दाम फ्लैगशिप कैटेगरी में निर्धारित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका संभावित प्राइस 59999 से लेकर 64999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।

26 नवंबर से बनेगा गेमर्स की पहली च्वॉइस!

स्मार्टफोन मेकर ने दावा किया है कि आईक्यूओओ 15 5जी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू3 चिप को भी शामिल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन स्पीड, गेमिंग और परफॉर्मेंस में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इसमें ईस्पोर्ट्स लेवल गेमिंग का अनुभव देखने को मिल सकता है। इस वजह से फोन आते ही गेमिंग के लिए सभी की बेस्ट च्वॉइस साबित हो सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

8K वीडियो रिकॉर्डिंग देगी गजब का एक्सपीरियंस

उधर, आईक्यूओओ के अपकमिंग फोन के कैमरे को सिर्फ प्रदर्शित किया गया है। मगर अभी तक इसके स्पेक्स की पूरी जानकारी नहीं है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें बैक पैनल पर 50 एमपी का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है। इससे व्लॉगिंग करने वालों की मौज आ सकती है। इसके सामने की तरफ, 32एमपी का वाइड एंगल कैमरा मिलने का अनुमान है।

Exit mobile version