Home टेक iQOO 15 Mini 5G: आते ही गेमर्स का बन सकता है फेवरेट,...

iQOO 15 Mini 5G: आते ही गेमर्स का बन सकता है फेवरेट, 7000mAh की बैटरी समेत तूफान लाएगा यह खास फीचर; सामने आईं धांसू लीक्स

iQOO 15 Mini 5G: अपकमिंग आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी मोबाइल में गेमर्स के लिए एक खास खूबी को शामिल किया जा सकता है। इसमें धाकड़ बैटरी और ताकतवर चिपसेट के साथ कई कमाल के फीचर्स आने का अनुमान है।

iQOO 15 Mini 5G
iQOO 15 Mini 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

iQOO 15 Mini 5G: मार्केट में आने वाले मोबाइलों में दो तरह के लोगों के लिए खास तौर पर फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, इसमें पहले लोग हैं फोटोग्राफी करने वाले। वहीं, दूसरे लोग हैं फोन में गेमिंग का मजा उठाने वाले। ऐसे में फोन ब्रांड आईक्यूओओ अपनी अपकमिंग सीरीज में एक धमाकेदार गेमिंग मोबाइल उतारने की तैयारी कर रही है। हम बात कर रहे हैं आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी की। इस फोन में आट्रैक्टिव डिजाइन के साथ कई दमदार खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

जल्द दस्तक दे सकता है iQOO 15 Mini 5G

फोन कंपनी ने आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी फोन को लेकर अभी तक साफ नहीं किया है कि इसे कब तक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, आईक्यूओओ 15 5जी को आधिकारिक तौर पर 26 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में फिलहाल इसकी ऑफिशियल सूचना के लिए इंतजार करना होगा।

आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी का संभावित दाम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी फोन का दाम प्रीमियम कैटेगरी में तय किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका संभावित प्राइस 54 से 59999 रुपये के आसपास रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

गेमिंग के लिए मिल सकता है फोन में खास फीचर

नए लीक्स के अनुसार, आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी को गेमर्स के लिए खास तौर पर विकसित किया जा रहा है। इस फोन में ड्यूल एक्सिस वाइब्रेशन मोटर को शामिल किया जा सकता है। इससे फोन गेमिंग में अब तक का सबसे तगड़ा अनुभव प्रदान कर सकता है। इस फीचर की वजह से गेमिंग काफी स्मूद और आसान होने का अनुमान है। इसके साथ इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्लस के तौर पर पावरफुल प्रोसेसर मिलने की संभावना है। यह धांसू चिपसेट फोन की स्पीड, एफिशियंसी और परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 मिनी 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्लस
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

धांसू बैटरी समेत ये खूबियां मचा सकती हैं तहलका

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि अपकमिंग आईक्यूओओ 15 मिनी 5जी फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 68 वाट का फास्ट चार्जर शामिल किया जा सकता है। इसका चार्जर मात्र 40 से 50 मिनट में बैटरी को फुल कर सकता है। इसमें 6.31 इंच की स्क्रीन के साथ 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। वहीं, रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का डबल कैमरा सेटअप जोड़ा जा सकता है। सामने की तरफ, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version