Home टेक iQOO Neo 10 5G: आ गया गेमिंग स्मार्टफोन का शहंशाह, गर्दा उड़ाएंगे...

iQOO Neo 10 5G: आ गया गेमिंग स्मार्टफोन का शहंशाह, गर्दा उड़ाएंगे नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप AI फीचर्स! मिलेगा 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

iQOO Neo 10 5G: गेमिंग स्मार्टफोन कैटेगरी में धमाका करने के लिए आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन आ गया है। इस फोन में कई नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप AI फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

0
Photo Credit: iQOO, iQOO Neo 10 5G

iQOO Neo 10 5G: क्या आपको स्मार्टफोन में शौक हैं? अगर हां, तो गेमिंग का नया किंग आ गया है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी स्मार्टफोन गेमिंग के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन में 144FPS यानी फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड आएगी। इसके साथ इस फोन में ड्यूल चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की इनहाऊस चिप Q1 इस फोन को और भी स्पेशल बनाती है। Q1 चिप यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर कर सकती है।

आईक्यूओओ नियो 10 5जी के धमाकेदार नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप AI फीचर्स

नए नवेले iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन में काफी दमदार नेक्स्ट जेन फ्लैगशिप AI फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें एआई नोट असिस्ट, लाइव टेक्स्ट, लाइव कटआउट, एआई इरेज, एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई मैजिक, एआई डॉक्यूमेंट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन और गूगल जेमिनी समेत कई अन्य धाकड़ खूबियां जोड़ी गई हैं।

iQOO Neo 10 5G Specifications

फोन मेकर ने आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया है। इस फोन में 1.5K की रिजॉल्यूशन के साथ बड़ी स्क्रीन मिलती है। फोन में 144Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 16GB रैम और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10 5जी
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्लेबड़ी स्क्रीन
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144Hz
Photo Credit: iQOO

iQOO Neo 10 5G AnTuTu Score

गेमिंग के लिए आईक्यूओओ नियो 10 5जी को लेना चाहते हैं, तो बिना किसी टेंशन के खरीद सकते हैं। आईक्यूओओ नियो 10 5जी का अंतूतू स्कोर 2.42 मिलियन बेंचमार्क र है, जोकि गेमिंग और मल्टीटास्किंग में शानदार काम करता है।

iQOO Neo 10 5G Price in India

फोन मेकर ने आईक्यूओओ नियो 10 5जी स्मार्टफोन को 3000 रुपये के भीतर रखा है।आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया में कीमत 29999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन की सेल 3 जून 2025 से शुरू होगी। इसे प्री-बुक किया जा सकता है। वहीं, HDFC और ICICI बैंक के कार्ड्स के जरिए 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।

Exit mobile version