Home टेक iQOO Z11 Turbo 5G: जल्द दस्तक दे सकता है बड़ी बैटरी और...

iQOO Z11 Turbo 5G: जल्द दस्तक दे सकता है बड़ी बैटरी और हाईटेक प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, क्या यह खास फीचर साबित होगा गेमचेंजर?

iQOO Z11 Turbo 5G: आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी को जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। इसमें बड़ी बैटरी और हाईटेक प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

iQOO Z11 Turbo 5G
iQOO Z11 Turbo 5G, Photo Credit: Google

iQOO Z11 Turbo 5G: फोन मार्केट में आंधी-तूफान आने वाला है। जी हां, अब तक की सबसे बड़ी बैटरी और एडवांस प्रोसेसर क्षमता के साथ आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी फोन आ सकता है। इसमें दमदार डिजाइन के साथ कई एडवांस खूबियां देखने को मिल सकती हैं। कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह आगामी फोन प्रीमियम कैटेगरी में एंट्री मार सकता है। इंटरनेट पर काफी लोग इसके फीचर्स और संभावित प्राइस को सर्च कर रहे हैं।

iQOO Z11 Turbo 5G जल्द दे सकता है दस्तक

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी फोन को 15 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी इंडिया लॉन्च को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी की अनुमानित कीमत

वहीं, आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी की संभावित कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इसका 30 से 35000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। ऐसे में मिडरेंज श्रेणी में यह मोबाइल धमाल मचा सकता है।

बैटरी और प्रोसेसर मचाएंगे तहलका

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी फोन में 7600mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ 80W का वायर्ड चार्जर आने का अनुमान है। कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट को शामिल कर सकती है। ऐसे में यह हाईटेक चिपसेट काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। इसमें 6.59 इंच की ओएलईडी स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7600mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP
सेल्फी कैमरा32MP

इस विशेष स्पेक्स से यूजर्स को मिलेगी राहत

कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो आईक्यूओओ जेड11 टर्बो 5जी मोबाइल में थंडर जेड1 सिग्नल एन्हांसमेंट चिप को शामिल करने का अनुमान है। इससे फोन में बेहतर सिग्नल मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को कॉलिंग के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, दावा किया जा रहा है कि इसमें रियर पैनल पर 200एमपी का प्राइमरी कैमरा आ सकता है। हालांकि, अभी तक इस फोन को लेकर इंडिया में कुछ भी कंफर्म नहीं है।

Exit mobile version