Maruti Cars: पुरानी गाड़ी लेने के कई फायदे और नुकसान दोनों होते है। इसमें सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आप कम कीमत में एक अच्छी कार अपने घर ला सकते हैं। पुराणी कार में नुकसान से बचना भी जरुरी हैं। नुकसान से बचने के लिए आप विश्वसनीय व्यक्ति या प्लेटफॉर्म के जरिए ही कार खरीदें। अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप कम कीमत में कौन सी कार अपने घर ला सकते हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 4 अगस्त 2022 को देखी गई है। इन सभी कार नई दिल्ली की हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन सी कार शामिल हैं।
मारुति ऑल्टो LXI
मारुति ऑल्टो LXI कार लोगो की पसंदीदा कार बनी हुई हैं। इस मारुति ऑल्टो LXI का रिजस्ट्रेशन साल 2008 में किया गया है। पेट्रोल इंजन वाली यह ऑल्टो अब तक कुल 65,765 किमी. चल चुकी है। यह कार सिल्वर कलर में उपलब्ध है। कार के लिए आपको 85 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
Maruti Wagon R LXI
मारुती वैगनऑर R LXI कार 2009 मॉडल वाली कार हैं। इस कार के लिए मात्र 85 हजार रुपये की डिमांड की गई है। कार कुल 72015 KM चली है। यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कार ब्लू कलर और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली है।
Also Read: Monsoon Diet Tips: बारिश के मौसम में भूलकर भी ना खाएं 3 घंटे से ज्यादा बासी खाना, जा सकती है जान
Maruti Sx4 VXI
2008 मॉडल वाली इस कार के लिए मात्र आपको 95 हजार रुपये देने होंगे। एक लाख रुपए से कम कीमत में इस कार को आप अपने घर ला सकते हैं। ये कार कुल 1,16,274 KM चली है। यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कार ग्रे कलर और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।