Home टेक Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G: डिजाइन, चिपसेट और...

Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G: डिजाइन, चिपसेट और कैमरे के मामले में कौन सा मिडरेंज स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन, खरीदने से पहले जानें अंतर

Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G: मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी बनाम वीवो वी50 5जी फोन में से किसमें बेहतर प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी समेत अन्य खूबियां देखने को मिलती हैं।

Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G
Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G, Photo Credit: Google

Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G: फोन बाजार में हमेशा से ही मॉडल के डिजाइन, उसकी चिपसेट और बैटरी पर खास फोकस रखा गया है। मगर वक्त के साथ-साथ मोबाइल मेकर्स ने एआई खूबियों पर भी ध्यान दिया है। ऐसे में मोटोरोला और वीवो अपने दमदार फोन्स में कई यूनिक फीचर्स को शामिल करते हैं। इस खबर के जरिए जानिए कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी बनाम वीवो वी50 5जी में से किसे खरीदना शानदार विकल्प साबित हो सकता है। आइए नीचे आर्टिकल में पढ़ते हैं दोनों की खूबियों में अंतर।

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी में कितने दमदार हैं फीचर्स

वहीं, अगर मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी की खूबियों की बात करें, तो इसमें काफी बोल्ड डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले इसे सबसे अलग बनाती है। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया है। फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन और बढ़िया ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट, 4500mAh की बैटरी और 125W का टर्बो चार्जर मिलता है। पीछे की तरफ, 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और 64MP का टेलीफोटो सेंसर तथा 50MP का सेल्फी शूटर लेंस जोड़ा गया है।

वीवो वी50 5जी को आखिर क्यों चुनें?

उधर, वीवो वी50 5जी मोबाइल की बात करें, तो इसमें भी बैक पैनल काफी तगड़ी फिनिश के साथ आता है। इसमें 6.77 इंच की डिस्प्ले की कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और आगे की ओर पंच होल डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। मेकर्स ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर को शामिल किया है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। आकर्षक डिजाइन के साथ यह दमदार फोटो दे सकता है। साथ ही आगे की तरफ 50MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

स्पेक्समोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जीवीवो वी50 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 3Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच6.77 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz120Hz
बैटरी4500mAh 6000mAh
चार्जर125W90W
रियर कैमरा50MP+50MP+64NP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP50MP

Motorola Edge 50 Ultra 5G Vs Vivo V50 5G: कीमत में कौन मारता है बाजी

अगर मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी के दाम की बात करें, तो इसके 12GB रैम वेरिएंट का प्राइस 41990 रुपये रखा गया है। वहीं, वीवो वी50 5जी स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट का दाम 32999 रुपये तय किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला और वीवो के इन दोनों फोन्स में लगभग 10000 रुपये का अंतर है। ऐसे में आप नए फोन का चुनाव करते हुए अपने बजट, पसंद और सभी फीचर्स पर अच्छे से गौर करें।

Exit mobile version