Home टेक Motorola Edge 60 Ultra 5G: 7000mAh की बैटरी, स्मार्ट चिपसेट के साथ...

Motorola Edge 60 Ultra 5G: 7000mAh की बैटरी, स्मार्ट चिपसेट के साथ कर सकता है धमाका, यह एडवांस फीचर आते ही बनाएगा दीवाना; जानें लीक्स

Motorola Edge 60 Ultra 5G: आगामी मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी फोन में 7000mAh की बैटरी, स्मार्ट चिपसेट और एक स्पेशल फीचर मिलने की आशंका है।

Motorola Edge 60 Ultra 5G
Motorola Edge 60 Ultra 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Motorola Edge 60 Ultra 5G: साल के आखिर तक कई तगड़े स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा सकते हैं। सैमसंग, वीवो, ओप्पो और मोटोरोला जैसी फोन कंपनियां अपने धाकड़ मोबाइल लॉन्च कर सकती है। ऐसे में लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी फोन में अब तक की सबसे दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, मोटोरोला अपने आगामी फोन में डिजाइन से लेकर कई हाईटेक खूबियों को भी शामिल कर सकती है।

Motorola Edge 60 Ultra 5G कब तक ले सकता है एंट्री

लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी को दिसंबर 2025 तक इंडियन मार्केट में उतारने की योजना है। हालांकि, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

अपकमिंग मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी का अनुमानित दाम

आगामी मोटोरोला फोन मिडरेंज सेगमेंट में तहलका मचा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनुमानित दाम 30000 रुपये के करीब रहने की संभावना है। मगर यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

एडवांस खूबियां मोह सकती हैं आपका दिल

अगर आप किसी स्टाइलिश और दमदार फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो मोटोरोला का यह अपकमिंग मोबाइल आपको पसंद आ सकता है। लीक्स पर गौर करें, तो इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर नॉर्मल इस्तेमाल के दौरान 2 दिन तक चल सकती है। ऐसे में फोन की बैटरी यूजर्स को परेशान नहीं करेगी। साथ ही इसमें एडवांस स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 आने की आशंका है, जिससे यह काफी आलीशान परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

यह खास फीचर आते ही मचाएगा तहलका

वहीं, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला के इस आगामी फोन में मोटो एआई सपोर्ट के साथ एआई आधारित फेशियल रिकग्निशन मिल सकता है। इसका खास फीचर स्मार्ट शील्ड 2.0 एन्क्रिप्शन हो सकता है। इस फीचर से यूजर्स को डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version