Home टेक Motorola Edge 70 5G: मोटोरोला का सबसे पतला फोन 15 दिसंबर को...

Motorola Edge 70 5G: मोटोरोला का सबसे पतला फोन 15 दिसंबर को होगा लॉन्च, मोटो एआई की धांसू खूबियां आसान करेंगी कई काम; लीक्स में सामने आई संभावित प्राइस डिटेल

Motorola Edge 70 5G: अपकमिंग मोटोरोला एज 70 5जी फोन मोटोरोला कंपनी का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन होगा। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।

Motorola Edge 70 5G
Motorola Edge 70 5G, Photo Credit: Google

Motorola Edge 70 5G: सैमसंग, एप्पल और वीवो की राह पर अब मोटोरोला भी निकल पड़ा है। जी हां, फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि आगामी मोटोरोला एज 70 5जी फोन कंपनी का सबसे पतला मोबाइल होगा। इसकी मोटाई 5.99एमएम रहेगी। ऐसे में इसे हाथ में लेने पर काफी हल्का और प्रीमियम फील होगा। अगर आप सोच रहे हैं कि इसका दाम तो ज्यादा रहने वाला है, तो आप गलत हैं। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन कंपनी अपने अपकमिंग फोन को मिडरेंज कैटेगरी में उतार सकती है। इसकी संभावित कीमत की जानकारी बाहर आई है।

15 दिसंबर को लॉन्च होगा Motorola Edge 70 5G

फोन निर्माता ने बताया है कि मोटोरोला एज 70 5जी मोबाइल को 15 दिसंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

मोटोरोला एज 70 5जी की संभावित कीमत

इंटरनेट पर कई लीक्स के मुताबिक, आगामी मोटोरोला एज 70 5जी का अनुमानित प्राइस 25999 रुपये के करीब रह सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे लॉन्च के साथ ही कई ऑफर भी प्रदान कर सकती है। फिलहाल, इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

मोटो एआई और बेहतर ड्यूरेबिलिटी बन सकती है खास

फोन निर्मता ने बताया है कि मोटोरोला एज 70 5जी फोन एक पतला डिवाइस होगा। इसे एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। पैंटोनक्यूरेटेड रंगों में फिनिश किया गया और साथ ही आईपी69 और MIL-810H ड्यूरेबिलिटी के साथ बहुत मजबूत साबित होगा। साथ ही मोटो एआई पैक के जरिए बातचीत को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब, समराइज और ऑर्गनाइज किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपने हालिया एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की भी झलक दिखाई है।

स्पेक्समोटोरोला एज 70 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

क्या मिलेगी 7000mAh की बैटरी और दमदार चार्जर?

उधर, कई ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला एज 70 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। ऐसेH में इसमें बढ़िया अंतूतू स्कोर और परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट और 7000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है। इसके साथ 80W का वायर्ड चार्जर आने की संभावना जताई जा रही है। इससे यूजर्स को शानदार पावर मिलेगी, जिससे फोन लंबे टाइम तक काम कर सक सकता है। इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। बैक साइड पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा और आगे की तरफ 50एमपी का सेल्फी शूटर शामिल किया जा सकता है।

Exit mobile version