Home टेक Motorola G35 5G: क्यों लेना महंगा फोन जब 9999 रुपए में मिल...

Motorola G35 5G: क्यों लेना महंगा फोन जब 9999 रुपए में मिल रहा 50MP कैमरे और 4K रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफोन, छूट पर मचेगी लूट!

Motorola G35 5G: मोटरोला का फास्ट और प्रीमियम कैमरे वाला स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता हो गया है। मोटरोला जी35 फोन को 10 हजार से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें 50MP का फआस्ट कैमरा मिलता है।

Motorola G35 5G: Picture Credit: Flipkart Sale

Motorola G35 5G: मोटरोला के स्मार्टफोन्स को भारत में यूजर्स के द्वारा खूब खरीदा जाता है। इसकी वजह बजट में किफायती फीचर्स माने जाते हैं। अगर आप भी किसी फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल की ये डील आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां पर मोटरोला जी35 5जी मोबाइल 10000 से कम यानी की 9999 रुपए में खरीदने का मौका है। हजारों की छूट का लाभ आप जल्द से जल्द उठा सकते हैं।

Motorola G35 5G फोन फ्लिपकार्ट सेल से भारी छूट पर खरीदें

मोटरोला जी35 5जी फोन पर फ्लिपकार्ट सेल 20 फीसदी की छूट दे रहा है। इसके बाद ये 12499 रुपए वाला फोन 9999 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 2500 रुपए बचेंगे।मोटरोला के इस फोन को अगर आप एक्सिस या फिर एसबीआई के कार्ड से खरीदते हैं तो 5 फीसदी की अन्य छूट पा सकते हैं। वहीं, 1667 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई का भी विकल्प मिल रहा है। कम बजट होने पर आप इस डील का भी लाभ ले सकते हैं। मोटोराल जी35 फोन को भारत में 10 दिसबंर 2024 को लॉन्च किया गया था।

मोटरोला जी35 5जी की डिटेल्स

मोटरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल कैमरा मिलता है। इसकी मदद से रियल व्यू कैप्चर किया जा सकता है। वहीं, क्रिस्टल क्लियर फोटो और वीडियो बनाने के लिए 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने का अवसर देते है। इस सेगमेंट में इतना शानदार कैमरा देने वाला ये इकलौता फोन है। मोटरोला जी35 5जी फोन को और भी ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर UNISOC T760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर बनाता है। इसमें मौजूद एआई काफी क्रिएटिव काम करने में मदद करते हैं। मल्टीटास्किंग काम करना वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है।इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ 20 W का चार्जर मिलता है। वहीं, Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। बारिश से बचाने के लिए IP52 की रेटिंग दी गई है।

मोटरोला जी35 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनमोटरोला जी35 5जी फोन
रैम/स्टोरेज4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज मिलती है। इसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिस्प्ले6.72 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP, 8MP, 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरT760 प्रोसेसर मिलता है।
डिस्प्लेCorning Gorilla Glass 3 स्क्रीन की सुरक्षा के लिए मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।

मोटरोला जी35 5जी फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version