Home टेक Motorola Razr 60 Ultra: 512 GB स्टोरेज, AI इमेज स्टूडियो और प्रीमियम...

Motorola Razr 60 Ultra: 512 GB स्टोरेज, AI इमेज स्टूडियो और प्रीमियम कैमरा, 19000 रुपए सस्ता हुआ मोटरोला का फोल्डेबल फोन

Motorola Razr 60 Ultra: मोटरोला का फोल्डेबल फोन सस्ता हो गया है। फ्लिपकार्ट सेल पर मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोन 19000 की महाछूट पर मिल रहा है। इस फोन में 512 GB स्टोरेज के साथ AI इमेज स्टूडियो जैसे तमाम सारे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Motorola Razr 60 Ultra:Picture Credit: Google

Motorola Razr 60 Ultra: फोल्डेबल फोन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं और कोई मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये डील चेक लीजिए। 13 मई 2025 को मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसके दाम कम हो गए हैं। इसे फ्लिपकार्ट सेल से 19000 से ज्यादा के महा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।इसमें AI इमेज स्टूडियो के साथ प्रीमियम कैमरा भी मिलता है।

Motorola Razr 60 Ultra फोल्डेबल फोन की कीमत और फ्लिपकार्ट ऑफर

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन पर फ्लिपकार्ट 17 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद ये 109000 रुपए का फोन 89900 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 19100 रुपए बचेंगे।बजट कम होने पर ग्राहक 3161 रुपए की ईएमआई भी बनवा सकता है। इस फोल्डेबल फोन में 16 GB की रैम और 512 GB की स्टोरेज मिल रही है।

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन

मोटरोला के इस मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर मिलता है। ये एक पावरफुल चिप है। इसकी मदद से गेमर्स हाई स्पीड का आनंद उठाते हैं। इसकी इनर स्क्रीन 7 इंच pOLED सुपर एचडी खूबी से लैस है। वहीं, बहारी स्क्रीन 4 इंच LPTO डिस्प्ले से लैस है। फोटोग्राफी के लिए ये एक प्रीमियम फोन माना जाता है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, 50MP अल्ट्रा वाइड एंड मैक्रो और फ्रंट के लिए 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोटो को और भी ज्यादा क्लीन और क्लियर बनाने के लिए इसमें मोटरोला का खास एआई मिलता है। इसमें मोटो एआई 2.0 दिया गया है। फोटो और वीडियो को प्रोफेशनल बनाने के लिए एआई इमेज स्टूडियो और एआई प्लेलिस्ट स्टूडियो मिलता है। इसमें 4700 mAh बैटरी के साथ 68 वॉट का टर्बोवचार्जर मिलता है। इसके साथ ही 30 वॉट का वायरलेस और 5 वॉट का रिवर्स चार्जर मिलता है। ये फोन को बहुत जल्द चार्ज करता है। इसके साथ ही ये Android 15 पर ऑपरेट करता है।

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोन के फीचर्स

फीचरMotorola Razr 60 Ultra
स्टोरेज16 GB रैम के साथ 512 GB की स्टोरेज मिलती है।
कैमरा50MP रियर कैमरा मिलता है।
बैटरी4700 mAh की बैटरी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर ऑपरेट करता है।
प्रोसेसरSnapdragon® 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।
डिस्प्ले7 इंच की pOLED सुपर एचडी इनर स्क्रीन मिलती है। 4 इंच की LPTO बहारी की डिस्प्ले मिलती है।

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन का मुकाबला Some Samsung Galaxy S25 Ultra और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे फोन से है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version