Home टेक Nikon Coolpix P1100 Digital Camera: सुपर जूम, 4K रिकॉर्डिंग समेत ये 3...

Nikon Coolpix P1100 Digital Camera: सुपर जूम, 4K रिकॉर्डिंग समेत ये 3 खूबियां इस दमदार कैमरे को खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर, जानें डिटेल

Nikon Coolpix P1100 Digital Camera: निकॉन कंपनी ने अपना धांसू डिजिटल कैमरा लॉन्च कर दिया है। इसमें सुपर जूम, 4K रिकॉर्डिंग समेत ये 3 खूबियां दी गई हैं।

0
Nikon Coolpix P1100 Digital Camera
Photo Credit: Nikon India

Nikon Coolpix P1100 Digital Camera: अगर आपको किसी ट्रिप पर जाने के लिए दमदार डिजिटल कैमरे की जरूरत है तो निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरा आपके लिए आ गया है। इस कैमरे में एक नहीं , बल्कि भर-भरकर खूबियां दी गई हैं। इस कैमरे को संभालना भी ज्यादा कठिन नहीं है। निकॉन के इस कैमरे में सुपर जूम, 4K रिकॉर्डिंग समेत 5 खास खूबियां शामिल की गई हैं। निकॉन ने इसे 83695 रुपये में लॉन्च किया है।

Nikon Coolpix P1100 Digital Camera में सुपर ऑप्टिकल जूम

आपको बता दें कि निकॉन ने अपने नए निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरा
में 125 गुना सुपर ऑप्टिकल जूम फीचर दिया गया है। निकॉन ने इसमें वाइड एंगल के साथ टेलीफोटो लैंस दिया है। इस खूबी की वजह से किसी पक्षी की साफ और शार्प फोटो खींची जा सकती है।

Nikon Coolpix P1100 Digital Camera में 4K रिकॉर्डिंग

किसी पार्टी में अगर 4K कैमरा रिकॉर्डिंग की जरूरत है तो बिना सोचे समझे निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरे को खरीद सकते हैं। 4K रिकॉर्डिंग के साथ आसानी से लंबी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। निकॉन ने इसमें सुपर टेलीफोटो लैंस दिया है। यह सब्जेक्ट को बेहद ही सुंदर ढंग से कैप्चर करता है।

निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरा में डायवर्स इमेजिंग एक्सप्रेशन फंक्शन

लेटेस्ट निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरे में शूटिंग फंक्शन दिया गया है। निकॉन ने बताया है कि यह फीचर डायवर्स इमेजिंग एक्सप्रेशन को सपोर्ट करता है। इसमें फ्रेम के लिए फ्लेक्सबिलिटी मिलती है।

निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरा का फोकस मोड है कमाल

किसी डिजिटल कैमरे को खोज रहे हैं तो एक बार निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरे पर नजर डाल सकते हैं। निकॉन ने इस शानदार डिजिटल कैमरे में सुपीरियर टेलीफोटो शूटिंग की सुविधा शामिल की गई है। निकॉन ने बताया है कि इस कैमरे में मैन्युअल फोकस मोड दिया है। इसके जरिए फोटो के सफेद पार्ट को संतुलित किया जा सकता है।

निकॉन कूलपिक्स P1100 डिजिटल कैमरे में कई एक्सेसरीज

अगर आप इन दिनों डिजिटल कैमरा लेने की सोच रहे हैं तो Nikon Coolpix P1100 Digital Camera पर विचार कर सकते हैं। निकॉन ने इसमें शूटिंग बढ़ाने के लिए कई एक्सेसरीज को शामिल किया है। इसमें रिमोट कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्विटविटी की सुविधा जोड़ी गई है।

Exit mobile version