Home टेक Nokia C32 स्मार्टफोन में 1 साल की मुफ्त रिप्लेसमेंट पॉलिसी का वादा,...

Nokia C32 स्मार्टफोन में 1 साल की मुफ्त रिप्लेसमेंट पॉलिसी का वादा, 9000 से कम कीमत में 50MP का कैमरा

0
Nokia C32

Nokia C32: किसी समय पर मोबाइल मार्केट की किंग कहे जानी वाली कंपनी नोकिया एक बार फिर धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नोकिया का नया फोन एक बजट रेंज में आया है। इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया ने इस डिवाइस को 1 साल की मुफ्त रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ उतारा है। इसका मतलब है कि अगर फोन खरीदने के एक साल बाद किसी भी तरह की हार्डवेयर में या फिर उत्पादन में खराबी होती है तो कंपनी यूजर्स को एक नया डिवाइस देगी।

Nokia C32 के खास स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C32 फोन में 6.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है। इसके साथ ही 60hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Unisoc SC9863A1 चिपसेट दी गई है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है। नोकिया ने इस फोन में पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी है। इसके साथ 10Wका चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज करने के बाद तीन दिन तक चेल सकती है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर

Nokia C32 का कैमरा

वहीं, इस फोन के रियर पैनल डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP+2MP के दो कैमरे और एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। ये फोन 4G को स्पोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5mmका हैडफोन जैक दिया गया है। साथ ही इसे IP52 की रेटिंग दी गई है।

फीचर्सNokia C32
प्रोसेसरUnisoc SC9863A1
स्क्रीन6.5 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रट कैमरा8MP

Nokia C32 की कीमत

नोकिया ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9499 रुपये रखी गई है। नोकिया ने इस डिवाइस को ब्रीज़ी मिंट, बीच पिंक और चारकोल कलर में पेश किया है। इस फोन को नोकिया की आफिशियल साइट और आसपास के नोकिया से स्टोर से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version