Home टेक Nothing Phone 3a: अफोर्डेबल कीमत में मिल सकती हैं eSIM समेत एडवांस...

Nothing Phone 3a: अफोर्डेबल कीमत में मिल सकती हैं eSIM समेत एडवांस चिपसेट जैसी हाईटेक खूबियां, लीक में कई फीचर्स का खुलासा

Nothing Phone 3a: स्मार्टफोन मार्केट में नथिंग एक बार फिर से बड़ा धमाका कर सकता है। अफोर्डेबल कीमत में eSIM समेत एडवांस चिपसेट जैसी हाईटेक खूबियां दी जा सकती हैं।

0
Nothing Phone 3a
Photo Credit: Google

Nothing Phone 3a: अगर आप भूल गए हैं तो आपको याद दिला दें कि एक बार फिर से यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टफोन तहलका मचा सकता है। नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन को लेकर इस वक्त कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। नथिंग 2025 में इस साल काफी बड़ा धमाका कर सकती है। Nothing Phone 3a Specifications को लेकर हर उत्सुक है। कंपनी की ओर से नथिंग फोन 3ए की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में नथिंग के अपकमिंग फोन को लेकर कुछ हैरान करने वाली डिटेल्स का खुलासा हुआ है। Nothing Phone 3a Price पर काफी लोग सर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3ए की कीमत अफोर्डेबल रेंज में हो सकती है।

Nothing Phone 3a फोन में मिल सकती है eSIM की सुविधा

अपने यूनिक डिजाइन की वजह से सुर्खियां बटोरने वाला स्मार्टफोन एक बार फिर से लोगों को अपना दीवाना बना सकता है। ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नथिंग फोन 3ए में eSIM की सुविधा दी जा सकती है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि Nothing Phone 3a Specifications में एडवांस चिपसेट आने की आशंका जताई जा रही है।

नथिंग फोन 3ए की स्पेसिफिकेशन्स में Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपेसट देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम कर सकता है। Nothing Phone 3a Price को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे मिडरेंज सेगमेंट में लाया जा सकता है। नथिंग फोन 3ए की कीमत 30000 रुपये के आसपास हो सकती है।

स्पेक्सनथिंग फोन 3ए की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 SoC
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा32MP

नथिंग फोन 3ए में आएगा 65W का फास्ट चार्जर!

इंटरनेट पर Nothing Phone 3a स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की जानकारियां चल रही हैं। कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में 5000mah की बैटरी क्षमता के साथ 65W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप आने की संभावना है।

नथिंग फोन 3ए की स्पेसिफिकेशन्स में 32MP का सेल्फी कैमरा काफी लोगों को आकर्षित कर सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन में फ्रंट कैमरे को वाइड एंगल फीचर के साथ लाया जा सकता है। Nothing Phone 3a Price 25 से 30000 रुपये हो सकती है। फिलहाल नथिंग फोन 3ए की कीमत पर कुछ भी आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version