- विज्ञापन -
HomeटेकOil Filled Heater: आज ही घर लाएं Havells का रूम हीटर, बच्चों...

Oil Filled Heater: आज ही घर लाएं Havells का रूम हीटर, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए है सुरक्षित

- Advertisement -spot_img

Oil Filled Heater: देश में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बाजारों में कई तरह के रूम हीटर मौजूद हैं जैसे फैन हीटर, हलोजन हीटर और ऑयल फिल्ड हीटर। इनमें सबसे सुरक्षित ऑयल हीटर को माना जाता है। ये हीटर न तो ऑक्सीजन को जलाते हैं और न ही नमी को कम करते हैं। इसीलिए ऑयल फिल्ड हीटर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सुरक्षित माना जाता है। अगर आप भी इन सर्दियों में रूम हीटर लाना चाहते हैं तो बता दें कि आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रूम हीटर लाए हैं।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Havells OFR 13 Wave Fin with PTC Fan Heater 2900 Watts (Black)

यह Havells Oil-Filled Heater है। इसका नाम इस हीटर का नाम Havells OFR 13 Wave Fin with PTC Fan Heater 2900 Watts (Black) यह एक अच्छा ऑयल हीटर है। यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह हाई क्वालिटी प्लास्टिक बॉडी में कैस्टर व्हील्स के साथ आता है। इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बेहद आसान है।

इसमें आपको तीन अलग-अलग पावर सेटिंग्स मिलते हैं। एक 1000 वाट, दूसरा 1500 वाट और तीसरा 2500 वाट की सेटिंग मिलती है। हर एक पावर सेटिंग में यह एक अलग वाट क्षमता का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, यह हीटर और पंखे के लिए 400 वाट की शक्ति के साथ आता है। इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फीचर रूम हीटर को ओवरहीटिंग से खराब होने से बचाता है, जिससे आप इसे लंबे समय तक आसानी से बिना किसी नुकसान के इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके कमरे की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ आपके कमरे को गर्म रखता है।

ManufacturerHavells
Item model number‎OFR 13 Wave Fin
Item Weight16 kg 400 g
Item Dimensions LxWxH60.2 x 25.6 x 64.6 Centimeters
Included Components1 N Main Unit, 2 N Wheels Set, 2 N Rings, 4 N Nuts & 1 N Instruction Manual
Generic NameOil Filled Radiator

क्या है इसकी कीमत

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो अमेजन पर इसकी कीमत 16480 रुपए लिस्ट की गई है। लेकिन अभी इस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको यह प्रोडक्ट 10499 में मिल सकता है। इस प्रोडक्ट पर 36 प्रतिशत की छूट मिल रही है। आप इस प्रोडक्ट पर सीधे 5981 रुपयों की बचत कर सकते हैं।

Also Read: PPF News: पीपीएफ अकाउंट में रिटर्न देने वाली योजना बना सकती है आपको करोड़पति, 1.5 लाख रुपए का सालाना निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img