मात्र 5000 रूपए में खरीदें Oneplus 65 inch 4K Smart TV, एक क्लिक में बन जाता है थिएटर

Oneplus 65 inch 4k Smart TV: चीनी कंपनी Oneplus पूरी दुनिया में अपने हाईटेक फीचर्स से तहलका मचाया हुआ है। Oneplus के स्मार्टफोन का क्रेज तो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही Oneplus के स्मार्ट टीवी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप किसी अच्छे स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो आपके लिए OnePlus U1S 164 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Far field and Dolby Audio  (65UC1A00) टीवी सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Oneplus 65 inch 4k Smart TV मात्र 5000 रूपए में खरीदें

flipkart Oneplus 65 inch 4k Smart TV पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। यहां पर आपको 14 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां पर 69999 रूपए का स्मार्ट टीवी मात्र 59999 रूपए में मिल रहा है। flipkart के इस ऑफर से आप 10 हजार रूपए बचा सकते हैं।इसके साथ ही Citi Credit Card से पैमेंट करके 1500 रूपए बचा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस शानदार टीवी को 3500 रूपए बचा सकते हैं, वहीं आप इस टीवी पर प्रतिमाह किस्त से 5,000 रूपए देकर खरीद सकते हैं।

OnePlus U1S 164 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Far field and Dolby Audio  (65UC1A00) टीवी क्यों है खास?

सपोर्ट ऐपSupported Apps: Netflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube
ऑपरेटिंग सिस्टमOperating System: Android (Google Assistant & Chromecast in-built)
डिस्प्लेResolution: Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels
साउंड 30 W
रिटर्न10 दिन
ऑफरflipkart

Oneplus 65 inch 4k Smart TV क्यों है खास?

अगर आप OnePlus U1S 164 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Far field and Dolby Audio  (65UC1A00) स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो flipkart की ये डील आपके लिए बेहद खास हो सकती है।

Also Read- AMAZON पर टूटा मंदी का कहर, अगले महीने बंद करेगी ये कारोबार

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि किसी भी वेबसाइट पर से पुराना या नया लैपटॉप खरीदने से पहले उसकी सही से जांच कर लें। कोई भी निर्णय लेने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पुराने या नए लैपटॉप को खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

Also Read- FIFA WORLD CUP 2022: ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी अरब के किंग ने हर खिलाड़ी को ROLLS ROYCE देने का किया एलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें

Related Articles