Home टेक OnePlus Ace 5 Ultra: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मचाएगी भौकाल! 50MP Sony...

OnePlus Ace 5 Ultra: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मचाएगी भौकाल! 50MP Sony IMX906 कैमरा जीत सकता है फोटोग्राफर्स का दिल

OnePlus Ace 5 Ultra: अपकमिंग वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट भौकाल मचा सकती है। इस फोन में 50MP Sony IMX906 कैमरा फोटोग्राफर्स का दिल जीत सकता है।

0
OnePlus Ace 5 Ultra
Photo Credit: Google, OnePlus Ace 5 Ultra की संभावित फोटो

OnePlus Ace 5 Ultra: वनप्लस अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, आगामी वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा फोन आते ही फोटोग्राफर्स के दिलों पर राज कर सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस स्मार्टफोन में बेहद ही आलीशान कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि फोन मेकर वनप्लस अपने अपकमिंग फोन में मीडियाटेक का धाकड़ प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकती है।

वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा में मिल सकती है धाकड़ चिपसेट

इंटरनेट पर चल रही खबरों के मुताबिक, आगामी स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 Ultra में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह प्रोसेसर अब तक सबसे धाकड़ प्रोसेसर होगा। यही वजह है कि इस फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग करने में यूजर्स को काफी मजा आ सकता है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है।

OnePlus Ace 5 Ultra Specifications

लीक खबरों की मानें, तो आगामी वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा फोन में धमाकेदार कैमरा सेटअप आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 50MP Sony IMX906 कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा आने की संभावना है। वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दस्तक दे सकता है। वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 100W का फास्ट चार्जर एंट्री ले सकता है।

स्पेक्सवनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

OnePlus Ace 5 Ultra Price in India

कई ताजा लीक खबरों में दावा किया गया है कि वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिडरेंज कैटेगरी में धूम मचा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 30000 रुपये के करीब रह सकती है।

OnePlus Ace 5 Ultra Launch Date in India

अभी तक अपकमिंग वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। लीक्स के अनुसार, वनप्लस ऐस 5 अल्ट्रा की इंडिया में लॉन्च डेट जून 2025 हो सकती है।

Exit mobile version