Home टेक OnePlus Turbo: वनप्लस रुकने वाला नहीं! 9000mAh की बैटरी के साथ आएगा...

OnePlus Turbo: वनप्लस रुकने वाला नहीं! 9000mAh की बैटरी के साथ आएगा जानदार फोन; क्या फोटोग्राफी में साबित होगा बड़ा प्लेयर?

OnePlus Turbo: वनप्लस कंपनी अपने आगामी फोन वनप्लस टर्बो में 9000mAh की बैटरी के साथ सबसे अधिक आउटपुट वाला वायर्ड चार्जर जोड़ सकती है। इसके साथ ही खास कैमरा सेटअप मिल सकता है।

OnePlus Turbo
OnePlus Turbo की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

OnePlus Turbo: अगर आप मोबाइल गेमिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, वनप्लस फोन कंपनी अपनी नई गेमिंग लाइनअप फोन सीरीज पर फोकस कर रही है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस टर्बो फोन फुल गेमिंग फोकस्ड मोबाइल होगा। यही वजह है कि इंटरनेट पर कई मीडिया लीक्स में बताया गया है कि वनप्लस बैटरी के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आगामी फोन में अब तक की सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता आ सकती है। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है।

कब तक आ सकता है OnePlus Turbo?

इंटरनेट पर कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आगामी फोन वनप्लस टर्बो 2026 की शुरुआत में चीन के बाजार में दस्तक दे सकता है। इसके कुछ हफ्तों बाद भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

वनप्लस टर्बो की संभावित प्राइस डिटेल

सोशल मीडिया पर कुछ लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग वनप्लस टर्बो मोबाइल फ्लैगशिप कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। ऐसे में इसका संभावित प्राइस 70 से 80000 रुपये के करीब रखा जा सकता है।

इतनी बड़ी बैटरी के साथ धाकड़ फास्ट चार्जर

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि 17 दिसंबर 2025 को ही फोन मेकर वनप्लस ने भारत में अपना सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन 15आर 5जी लॉन्च किया है। ऐसे में अब नई टर्बो सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। कंपनी अपने आगामी फोन में 9000mAh की बैटरी के साथ 150W का वायर्ड चार्जर जोड़ सकती है। यह चार्जर मात्र 20 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगा।

स्पेक्सवनप्लस टर्बो की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8एस जेन 4
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी9000mAh
चार्जर150W
रियर कैमरा200MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

कैमरा सेटअप और गेमिंग में मिल सकती है खास चिप

उधर, कुछ हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग वनप्लस टर्बो फोन में 200एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी सेंसर मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, गेमिंग के लिए एक डेडिकेटिड चिप और बड़ा वेपिंग कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इससे फोन में गेमिंग के दौरान हीटिंग की परेशानी नहीं होगी। मगर अभी तक फोन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version