Home टेक Oppo F29 Pro 5G: बाद में नहीं, अभी उठाओं बंपर सेविंग वाला...

Oppo F29 Pro 5G: बाद में नहीं, अभी उठाओं बंपर सेविंग वाला खास ऑफर का लाभ, एआई कैमरा और अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड समेत कई फीचर्स; जानें डिटेल

Oppo F29 Pro 5G: ओप्पो एफ29 प्रो 5जी मोबाइल को अमेजन सेल में हजारों रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन में एआई कैमरा और अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

Oppo F29 Pro 5G, Photo Credit: Amazon

Oppo F29 Pro 5G: अगर फोन का कैमरा आईफोन के लेवल की फोटो निकालकर दें, वो भी कम दाम पर, तो हर कोई उसे खरीदना चाहेगा। जी हां, इस खबर में हम आपको ओप्पो एफ29 प्रो 5जी फोन पर मिल रहे धांसू ऑफर की जानकारी देंगे। अमेजन शॉपिंग साइट पर ओप्पो के इस गजब मोबाइल को बेहद ही लुभावने ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में इस डील का फायदा उठाकर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक परफेक्ट फोन भी खरीद सकते हैं।

Oppo F29 Pro 5G पर उठाएं महाछूट का फायदा

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ओप्पो एफ29 प्रो 5जी फोन को 27 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ शोकेस किया गया है। इस फोन का असली प्राइस 32999 रुपये है। मगर ग्राहक इसे 23999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पर कैशबैक, बैंक डील्स और पार्टनर ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

वहीं, ओप्पो के इस मोबाइल पर 22750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो कस्टमर्स को सारी जानकारी भरकर अपना पुराना फोन जमा करना होगा। यह ऑफर हर शहर के हिसाब से भिन्न हो सकता है।

Photo Credit: Amazon

ओप्पो एफ29 प्रो 5जी में मिलता है एआई पावर्ड कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने ओप्पो एफ29 प्रो 5जी मोबाइल में एआई पावर्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मोनो कैमरा मिलता है। इसमें अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड, लो लाइट ऑप्टिमाइजेशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, मल्टी फ्रेम नॉइज रिडक्शन समेत कई खूबियां दी गई हैं। साथ ही फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर आता है।

स्पेक्सओप्पो एफ29 प्रो 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
बैक कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

इसके अलावा, इस मोबाइल में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट, 6000mAh की बैटरी आती है। साथ ही 80W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version