Home टेक Oppo Reno 13 5G: MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट वाले फोन पर 10%...

Oppo Reno 13 5G: MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट वाले फोन पर 10% का इस्टेंट बैंक डिस्काउंट, 6 महीने तक लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन का लाभ

Oppo Reno 13 5G: ओप्पो के लेटेस्ट फोन को 10% के इस्टेंट बैंक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 6 महीने तक लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन का फायदा भी मिलेगा।

0
Photo Credit: Google

Oppo Reno 13 5G: फोल्डेबल फोन लाने के बाद एक बार फिर से कंपनियां अपने पुराने पैटर्न पर लौट आई हैं। इसी कड़ी में ओप्पो कंपनी का नाम भी आता है। ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो फाइंड एक्स8 फोन को उतारा था। इसे लॉन्च करने के बाद कंपनी ने ओप्पो रेनो 13 5जी को पेश कर दिया। Oppo Reno 13 Series 5G में कई एआई फीचर्स के साथ शानदार क्षमता वाली MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट देखने को मिलती है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी में बढ़िया परफॉर्मेंस दी गई है। Flipkart की आधिकारिक साइट पर इसे लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस फोन पर 10% का इस्टेंट बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है। नीचे आर्टिकल में जानिए पूरी कहानी।

Oppo Reno 13 5G पर 10% का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट

अगर आप Oppo Reno 13 Series 5G के इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसे Flipkart पर बढ़िया ऑफर के साथ लिया जा सकता है। ओप्पो रेनो 13 5जी को लेने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी लिया जा सकता है।

हालांकि, इसके लिए कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड होने चाहिए। वरना इसका लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी के इस मॉडल को 0 फीसदी की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं। इसकी अवधि 9 महीने की रखी गई है। इसके अलावा साइट पर बताया गया है कि इस फोन पर 6 महीने तक लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन का लाभ भी मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart India
स्पेक्सओप्पो रेनो 13 5जी
डिस्प्ले6.59 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी5600mah
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120hz
अन्य फीचर्सIP66/68/69 रेटिंग

ओप्पो रेनो 13 5जी की दमदार 5600mah की बैटरी

स्मार्टफोन मार्केट में किसी दमदार फोन को तलाश रहे हैं तो Oppo Reno 13 5G पर दांव लगा सकते हैं। Oppo Reno 13 Series 5G के इस शानदार मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। इस फोन को Ivory White और Luminous Blue रंग में लाया गया है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज 5जी के इस फोन में 6.59 इंच की माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन चलाने के लिए 5600mah की बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा आता है। Flipkart से इसे खरीदने पर एक्सट्रा लाभ भी मिल सकता है। ऐसे में जल्दी करें वरना फ्लिपकार्ट पर स्टॉक समाप्त हो जाएगा।

Exit mobile version