Home टेक पावरफुल AI फीचर्स के साथ 3 जुलाई को धमाल मचाएगा Oppo Reno...

पावरफुल AI फीचर्स के साथ 3 जुलाई को धमाल मचाएगा Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन, लीक हुई धाकड़ कैमरा खूबियां और प्राइस

Oppo Reno 14 Pro 5G: आगामी मिडरेंज स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी में पावरफुल AI फीचर्स मिल सकते हैं। यह फोन 3 जुलाई को लॉन्च होगा। इसकी कैमरा खूबियां और प्राइस लीक हो गई हैं।

Oppo Reno 14 Pro 5G, Photo Credit: Google

Oppo Reno 14 Pro 5G: मिडरेंज श्रेणी में अपना जलवा दिखाने के लिए एक बार फिर रेनो स्मार्टफोन सीरीज आ रही है। फोन मेकर आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर चुका है कि नई फोन सीरीज को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में ओप्पो फैन्स के बीच एक्साइटमेंट का स्तर काफी ऊपर जा चुका है। अगर आप भी रेनो फोन सीरीज के दीवाने हैं, तो ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की लेटेस्ट लीक डिटेल जरूर जानिए।

Oppo Reno 14 Pro 5G Launch Date in India

स्मार्टफोन निर्माता ने ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 3 जुलाई 2025 निर्धारित की है। इसे ऑनलाइन वेबसाइट Flipkart पर भी लॉन्च किया जाएगा।

Oppo Reno 14 Pro 5G Price in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी का प्राइस लेटेस्ट लीक में सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 32999 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है।

Photo Credit: Oppo India X Account, ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी

ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

कई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी में कई सारे हाईटेक AI खूबियों को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें AI Voice Enhancer, AI Recompose, AI Perfect Shot, AI Editor 2.0, AI Livephoto 2.0 और AI Style Transfer की सुविधा मिल सकती है। ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी के इन संभावित एआई फीचर्स से यूजर्स का काफी काम आसान हो सकता है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 8450 
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी की लीक हुई दमदार कैमरा खूबियां

कई लीक खबरों में बताया गया है कि अपकमिंग Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन में धांसू कैमरा स्पेक्स मिल सकते हैं। फोन के बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा OmniVision सेंसर के साथ आ सकता है। 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। टेलीफोटो लेंस में 3.5x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में 32MP का वाइड एंगल के साथ सेल्फी शूटर मिल सकता है।

Exit mobile version