Home टेक Oppo Reno 15 Series: आ रहा है फोन फोटोग्राफी का तूफान, एआई...

Oppo Reno 15 Series: आ रहा है फोन फोटोग्राफी का तूफान, एआई पोर्ट्रेट कैमरा आते ही जीत लेगा लाखों दिल; संभावित प्राइस हुआ लीक

Oppo Reno 15 Series: फोन की कैमरा मार्केट का सबसे एडवांस फोन जल्द ही भारत में आ रहा है। इसमें 200एमपी का एआई पोर्ट्रेट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है।

Oppo Reno 15 Series
Oppo Reno 15 Series, Photo Credit: Oppo India

Oppo Reno 15 Series: अगर आप मोबाइल में फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, ओप्पो रेनो 15 सीरीज इसी महीने मार्केट में आने वाली है। फोन कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। साथ ही इसके कैमरे की खासियत भी बताई है। ऐसे में इंटरनेट पर इस कैमरा फोक्स्ड फोन सीरीज की जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन की अनुमानित कीमत भी सामने आई है। चलिए नीचे खबर में इसकी ताजा अपडेट्स को जानते हैं।

Oppo Reno 15 Series की लॉन्च डेट

फोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 सीरीज को 8 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को दोपहर 12 बजे उतारा जाएगा। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। ऐसे में इसके आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं।

ओप्पो रेनो 15 सीरीज की संभावित कीमत

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी ओप्पो रेनो 15 सीरीज का संभावित प्राइस 40 से 50000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में इस नई फोन सीरीज को मिडरेंज कैटेगरी में लाने की आशंका है।

बेहद प्रीमियम होगा 200एमपी का एआई पोर्ट्रेट कैमरा

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 15 सीरीज का कैमरा सेटअप काफी आलीशान रहने वाला है। कंपनी ने बताया है कि इसके रियर में 200एमपी का एआई पोर्ट्रेट कैमरा जोड़ा जाएगा। साथ ही कैमरे में ली जाने वाली फोटो और बैकग्राउंड के बीच बढ़िया संतुलन मिलने का दावा किया है। ऐसे में फोटो के कलर्स, पिक्सल और लाइटिंग कंडीशन काफी बढ़िया रहने का अनुमान है।

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 सीरीज की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

कितना दमदार हो सकता है टेलीफोटो सेंसर

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ओप्पो रेनो 15 सीरीज में 50एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की संभावना है। साथ ही 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर 3.5 गुना जूम लेंस के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बढ़िया सुविधाएं आने की आशंका है। इसके अलावा, कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि कंपनी इसमें सॉफ्टवेयर बेस्ड कैमरा टूल्स को भी शामिल कर सकती है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी में एक नई क्रांति देखने को मिल सकती है। मगर अभी तक कंपनी ने इसके सभी फीचर्स को आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version