Home टेक Poco C85 5G: बजट प्राइस में आलीशान फीचर्स, इन 3 स्पेसिफिकेशन्स को...

Poco C85 5G: बजट प्राइस में आलीशान फीचर्स, इन 3 स्पेसिफिकेशन्स को जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे उतावले! 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट होगी सेल

Poco C85 5G: पोको सी85 5जी स्मार्टफोन को हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया है। इस फोन में डिस्प्ले, बैटरी समेत कई जबरदस्त फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी पहली सेल 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर स्टार्ट होगी।

Poco C85 5G
Poco C85 5G, Photo Credit: Google

Poco C85 5G: स्मार्टफोन मार्केट के लिए दिसंबर का महीना काफी बढ़िया रहने वाला है। बीते दिन पोको कंपनी ने अपना नया फोन पोको सी85 5जी मार्केट में लॉन्च किया। इसके बाद एक्स यानी ट्विटर से लेकर अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोन ट्रेंड में आ गया। इसके पीछे की वजह साफ है कि फोन मेकर ने बजट कैटेगरी वाले मोबाइल में भी ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया है। ऐसे में इंटरनेट पर इसकी खबरें छाने लगी और लोग कई तरह के सवाल तलाशने लगे। अगर आप भी नए साल से पहले किसी दमदार मोबाइल को लेने की सोच रहे हैं, तो इस फोन के इन 3 फीचर्स पर नजर डाल लीजिए।

Poco C85 5G का दाम और सेल की तारीख

फोन कंपनी ने पोको सी85 5जी मोबाइल को 11999 रुपये के दाम पर उतारा है। ऐसे में 12000 रुपये से भी कम प्राइस वाले इस फोन पर कई अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि इसकी पहली सेल 16 दिसंबर 2025 से शुरू होग। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

पोको सी85 5जी को खास बना सकती है बड़ी स्क्रीन

नए नवेले फोन पोको सी85 5जी में 6.9 इंच का फ्लैट एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz तक की अडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 810 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।

किफाएती दाम में बड़ी बैटरी पावर

वहीं, पोको सी85 5जी में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी है। साथ ही 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऐसे में इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर आसानी से एक दिन से ज्यादा चल सकती है।

गजब है कैमरा सेटअप

इसके अलावा, बजट सेगमेंट के तहत आने वाले पोको सी85 5जी फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50एमपी प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा जोड़ा गया है। सामने की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8एमपी का शूटर शामिल किया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कम्पास और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर भी हैं।

स्पेक्सपोको सी85 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+सेकेंडरी सेंसर
सेल्फी कैमरा8MP

हाल ही में लॉन्च हुआ है धांसू मोबाइल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको सी85 5जी मोबाइल को मंगलवार को इंडिया में लॉन्च किया गया है। फोन कंपनी ने अपनी ‘सी’ स्मार्टफोन सीरीज में विस्तार करते हुए इस फोन को उतारा है। ऐसे में नए साल से अगर आप कम कीमत पर तगड़े फोन को खोज रहे हैं, तो यह परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Exit mobile version