Home टेक Poco M8 5G: कैमरा लवर्स और गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले, इन फीचर्स...

Poco M8 5G: कैमरा लवर्स और गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले, इन फीचर्स से बदल जाएगा पूरा गेमिंग एक्सपीरियंस; इस दिन होगा लॉन्च

Poco M8 5G: अगले कुछ दिनों में पोको एम8 5जी फोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है। इसमें जबरदस्त डिस्प्ले, बड़ी बैटरी के साथ एआई पावर्ड फीचर्स से लैस कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Poco M8 5G
Poco M8 5G, Photo Credit: Google

Poco M8 5G: पोको कंपनी ने अपना अपकमिंग दमदार फोन अनाउंस कर दिया है। पोको एम8 5जी मोबाइल में सिर्फ आकर्षक डिजाइन ही नहीं, बल्कि धाकड़ कैमरा और धांसू गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल सकता है। कंपनी ने बताया है कि इसमें एआई फोटोग्राफी को शामिल किया गया है। ऐसे में मोबाइल से फोटो लेने वालों को बढ़िया अनुभव मिलने का अनुमान है।

Poco M8 5G जल्द होगा लॉन्च

फोन निर्माता ने बताया है कि अपकमिंग पोको एम8 5जी मोबाइल को 8 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन मिडरेंज श्रेणी में दस्तक दे सकता है।

पोको एम8 5जी की अनुमानित कीमत

वहीं, कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पोको एम8 5जी फोन का संभावित दाम 25 से 30000 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है। कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि इसका प्राइस यूजर्स को हैरान कर सकता है।

एआई फीचर्स से लैस होगा धाकड़ कैमरा सेटअप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको एम8 5जी फोन में बैक साइट पर 50एमपी का ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में कई एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स मिलेंगे, जिसमें एआई इरेज, एआई इमेज एक्सपेंशन, एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई स्काई रिप्लेसमेंट, एआई वीडियो एडिटिंग टूल समेत कई खूबियां शामिल हैं। आगे की तरफ भी 50एमपी का सेल्फी सेंसर वाइड एंगल कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें भी कुछ एआई फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट आने की संभावना है।

स्पेक्सपोको एम8 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 6 जेन 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर65W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

गेमर्स के लिए मिल सकती हैं ये जानदार खूबियां

उधर, कुछ अन्य लीक्स के मुताबिक, पोको एम8 5जी में एक डेडिकेटिड गेमिंग चिप भी मिल सकती है। साथ ही एक बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 65W का वायर्ड चार्जर धूम मचा सकता है। फोन को 6.77 इंच की स्क्रीन से लैस करने की योजना है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट और गजब की ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक फोन मेकर ने सभी खूबियों को आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version