Power Saver: आज ही घर लाएं 275 रुपए का डिवाइस, बिजली बिल को कर देगा आधा

Power Saver: अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो आज हम आपकी परेशानी का समाधान लेकर आए हैं। यह छोटी सी डिवाइस आपके बिजली बिल को आधा कर सकता है। आज हम आपको इस बेहतरीन डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बिजली बिल को काफी हद तक आधा कर सकता है। आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को अमेजन से मात्र 275 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस प्रोडक्ट का नाम Zealsy Maxx Power Saver है।

Also Read: FIFA World Cup 2022: ईरान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम दाग रही थी गोल, ब्रिटेन में दर्शक उड़ा रहे थे बियर, देखें Video

क्या हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस पावर सेवर डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो बता दें कि यह पावर सेवर काफी छोटा है और बिजली बचाने के लिए काफी लाभदायक भी। इस प्रोडक्ट में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से घर के बिजली बिल में कमी आती है। यह ज्यादा जलने वाली पावर को कम करता है, इसमें एक वोल्टेज स्टेबलाइजर भी दिया गया है।  इस स्टेबलाइजर की मदद से यह 10 सेकंड तक एनर्जी को स्टोर करके रखता है।

BrandZealsy
TypePower Saver
Phase1
Weight450 Gram
Used ForHome and Office
Model IDMaxx Power Saver Electricity Saver
Minimum Input Power (V)90 V
Maximum Input Power (V)280 V
Accuracy98%

क्या है इसकी कीमत

वैसे तो इस प्रोडक्ट की कीमत अमेजन पर 1250 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन प्रोडक्ट पर मिल रही छूट के कारण यह प्रोडक्ट मात्र 275 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी यह दावा करती है कि इस Power Saver के इस्तेमाल से आप अपने घर में चलने वाले हीटर और गीजर जैसे होम एप्लायंसेज का इस्तेमाल करके भी बिजली के बिल में काफी कमी देखेंगे। 

40 से 50 प्रतिशत तक कर सकता है बिजली की सेविंग

इस डिवाइस में 90 वाट मिनिमम इनपुट और 280 मैक्सिमम इनपुट मौजूद है। वहीं इस प्रोडक्ट की एक्यूरेसी 98 प्रतिशत बताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट की मदद से आप 40 से 50 प्रतिशत तक बिजली की सेविंग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। यह वजन में काफी हल्का है। अगर इसके वजन की बात करें तो इस Power Saver प्रोडक्ट का वजन केवल 450 ग्राम है।

Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles