Home टेक Realme 16 Pro 5G: लॉन्च से पहले छावा अभिनेता विक्की कौशल ने...

Realme 16 Pro 5G: लॉन्च से पहले छावा अभिनेता विक्की कौशल ने 200MP कैमरे का कर लिया टेस्ट, लीक प्राइस जानकर उड़ जाएंगे होश!

Realme 16 Pro 5G: रियलमी 16 प्रो 5जी फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही बड़ी बैटरी और दमदार डिस्प्ले धूम मचा सकती है।

Realme 16 Pro 5G
Realme 16 Pro 5G, Photo Credit: Realme X Account

Realme 16 Pro 5G: नया साल नए तूफान के साथ आएगा। नहीं, नहीं, हम किसी आंधी-तूफान की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि अपकमिंग फोन रियलमी 16 प्रो 5जी की बात कर रहे हैं। स्मार्टफोन मेकर रियलमी आधिकारिक तौर पर अपनी नई फोन सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर चुका है। इसमें प्रो और प्रो प्लस वेरिएंट आने की उम्मीद है। इंटरनेट पर लोग इसका प्राइस सर्च कर रहे हैं और दूसरी तरफ, कंपनी ने बड़ी जानकारी साझा की है।

Realme 16 Pro 5G कब होगा लॉन्च?

फोन मेकर ने बताया है कि रियलमी 16 प्रो सीरीज को 6 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इस धमाकेदार फोन के लिए थोड़ा ही इंतजार करना पड़ेगा।

रियलमी 16 प्रो 5जी की संभावित कीमत

इंटरनेट पर बहुत सारे यूजर्स रियलमी 16 प्रो 5जी का प्राइस सर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह अपकमिंग मोबाइल मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक देगा। ऐसे में इसका शुरुआती दाम 29999 रुपये के करीब रह सकता है। इसके टॉप मॉडल का प्राइस 34999 रुपये के आसपास रखा जा सकता है।

200MP का आलीशान कैमरा मचाएगा तूफान

वहीं, फोन निर्माता ने औपचारिक तौर पर एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में दावा किया है कि आगामी रियलमी 16 प्रो 5जी फोन के कैमरे को मशहूर फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने टेस्ट कर लिया है। कंपनी ने दावा किया है कि एक्टर को फोन के पोर्ट्रेट्स शॉट्स पर भरोसा है। बता दें कि इसमें 200एमपी का कैमरा मिल सकता है। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। साथ में 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। जबकि आगे की ओर 32एमपी का शूटर लेंस आ सकता है।

स्पेक्सरियलमी 16 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 मैक्स
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

आते ही छा जाएंगे दमदार बैटरी और प्रोसेसर

उधर, कई अन्य लीक्स की मानें, तो आगामी रियलमी 16 प्रो 5जी मोबाइल में 6.78 इंच की डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट आ सकती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 मैक्स चिपसेट के साथ दमदार वेपर कूलिंग सिस्टम मिलने का अनुमान है। कंपनी इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 90 वाट का वायर्ड चार्जर जोड़ी सकती है।

Exit mobile version