Home टेक Realme C20 5G: 200MP का एआई पावर्ड कैमरा स्ट्रीट फोटोग्राफी करेगा आसान,...

Realme C20 5G: 200MP का एआई पावर्ड कैमरा स्ट्रीट फोटोग्राफी करेगा आसान, क्या मिलेगी 8000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर? पढ़ें लीक डिटेल्स

Realme C20 5G: रियलमी सी20 5जी फोन में 200MP का एआई पावर्ड कैमरा सबके होश उड़ा सकता है। साथ ही इसमें 8000mAh की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर आ सकता है।

Realme C20 5G
Realme C20 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Realme C20 5G: रियलमी अपने आगामी फोन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। हम बात कर रहे हैं रियलमी सी20 5जी की। जी हां, यह फोन मिडरेंज कैटेगरी में जल्द ही धमाका कर सकता है। रियलमी का यह फोन अपनी यूनिक और पावरफुल खूबियों की वजह से इंटरनेट पर नया सेंसेशन बन चुका है। ताजा लीक्स की मानें, तो आगामी रिलयमी फोन में एआई पावर्ड फीचर्स के साथ तूफानी कैमरा सेटअप आ सकता है। ऐसे में मोबाइल से फोटो लेने वालों को काफी नया और सुखद अनुभव मिल सकता है।

जल्द एंट्री मार सकता है Realme C20 5G

फोन कंपनी रियलमी ने कुछ समय पहले ही 15 प्रो सीरीज को लॉन्च किया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी दिसंबर 2025 तक रियलमी सी20 5जी मोबाइल को मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी केवल अटकलों पर आधारित है।

रियलमी सी20 5जी का अनुमानित दाम

कई ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग रियलमी सी20 5जी फोन मिडरेंज कैटेगरी में धूम मचा सकता है। इसका संभावित दाम 20 से 25000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मगर सटीक कीमत की डिटेल इसके लॉन्च के बाद ही सामने आ सकती है।

एआई पावर्ड फीचर्स के साथ मिल सकता है धाकड़ कैमरा

सोशल मीडिया पर कई लीक्स में बताया जा रहा है कि आगामी रियलमी सी20 5जी में 200MP का मेन कैमरा एआई पावर्ड फीचर्स के साथ लोगों को लुभा सकता है। इसमें कई फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स का सपोर्ट मिलने की आशंका है। इससे स्ट्रीट फोटोग्राफी करने में काफी सरलता हो सकती है। साथ ही 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम, ऑप्टिकल जूम सेंसर और ऑटो फोकस समेत कई दमदार कैमरा स्पेक्स आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग लेंस दिए जा सकता है।

स्पेक्सरियलमी सी20 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

बड़ी बैटरी उड़ाएगी सबके होश

उधर, कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि आगामी रियलमी सी20 5जीर मोबाइल में 8000mAh की बैटरी सबको अपना दीवाना बना लेगी। इसके साथ 120W का वायर्ड चार्जर जोड़ा जा सकता है। ऐसे में यह फोन सिर्फ कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से फुल चार्ज हो जाएगा। साथ ही 6.5 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इस बारे में फोन कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version