Home टेक Realme GT8 Pro 5G: गेमिंग में धूम मचाएगी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन...

Realme GT8 Pro 5G: गेमिंग में धूम मचाएगी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और हाइपर विजन एआई चिप, 20 नवंबर से बदल जाएगा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस!

Realme GT8 Pro 5G: अपकमिंग रियलमी जीटी8 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और हाइपर विजन एआई चिप दी जाएगी। यह दोनों चिपसेट फोन में गेमिंग का शौक रखने वालों को काफी पसंद आ सकती हैं।

Realme GT8 Pro 5G
Realme GT8 Pro 5G, Photo Credit: Google

Realme GT8 Pro 5G: रियलमी ने फोन मार्केट में नया गेमिंग मोबाइल लाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने पावरफुल फ्लैगशिप रियलमी जीटी8 प्रो 5जी को पब्लिकली रिवील कर दिया है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कई धाकड़ फीचर्स से पर्दा हटा दिया है। ऐसे में अगर आप किसी गेमिंग फोन को तलाश रहे हैं, तो इस फोन के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। रियलमी का यह धाकड़ मोबाइल इसी महीने दस्तक लेगा।

Realme GT8 Pro 5G कब होगा लॉन्च

फोन कंपनी ने बताया है कि आगामी रियलमी जीटी8 प्रो 5जी फोन को 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लॉन्च उतारा जाएगा।

रियलमी जीटी8 प्रो 5जी का अनुमानित दाम

अपकमिंग गेमिंग फोक्स्ड फोन रियलमी जीटी8 प्रो 5जी की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका दाम प्रीमियम कैटेगरी में रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका संभावित प्राइस 59999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर ही आधारित है।

गेमर्स को लुभाएगी हाइपर विजन एआई चिप

फोन मेकर ने बताया है कि रियलमी जीटी8 प्रो 5जी में लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 दी जाएगी। इससे फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस काफी बेहतर मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें हाइपर विजन एआई चिप का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इन दोनों चिपसेट की वजह से फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार रह सकता है। इसके साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस और कंपनी का इनहाउस सॉफ्टवेयर रियलमी यूआई 7.0 का सपोर्ट मिलने का अनुमान है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन आते ही गेमर्स का फेवरेट बन सकता है।

स्पेक्सरियलमी जीटी8 प्रो 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.79 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP

धमाल मचाएगा 200 एमपी का टेलीफोटो कैमरा

अपकमिंग फोन को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें रियर पैनल पर रिको जीआर कैमरा दिया जाएगा। साथ ही पहली बार बैक कैमरा सेटअप का डिजाइन बदला जा सकेगा। इसमें 200 एमपी का टेलीफोटो कैमरा लाएगी, जो कि 120 गुना सुपर जूम क्षमता के साथ आएगा। वहीं, कई हालिया लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें 50 एमपी का मेन कैमरा और 50 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर आने का अनुमान है। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 एमपी का वाइड लेंस जोड़ने की योजना है। ऐसे में यह फोन मोबाइल फोटोग्राफी को नया रंग दे सकता है।

Exit mobile version