Realme HD LED Smart TV: Flipkart पर 10559 में खरीदें ये स्मार्ट टीवी, यहां जानिए जबरदस्त ऑफर

Realme HD LED Smart TV:इस समय अगर आप अपने घर में नया टीवी लाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जी हां इस समय फ्लिपकार्ट पर 43 इंच का Realme टीवी सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। इस टीवी पर ऑफर की बात करें तो इसकी असल कीमत 35,999 हजार रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट से अगर आप इस टीवी को खरीदते हैं तो आपको 36% तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। ऑफर के बाद आप इस टीवी को 22,999 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

टीवी पर जबरदस्त ऑफर

Realme टीवी पर अब बैंक ऑफर की बात करें तो सिटी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5000 रुपए से ज्यादा की ट्रांजैक्शन से 10% यानी 1500 रुपए की छूट मिल सकती है। इसके अलावा यदि आप सिटी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 12% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सिटी डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का लाभ मिलेगा। इस तरह सस्ती कीमत में आप 43 इंच का रियलमी टीवी अपने घर ला सकते हैं। रियल मी टीवी के स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इस टीवी को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5% तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

Also Read- शुभमन गिल को छोड़ मिस्ट्री बॉय संग लंदन में पार्टी करती दिखीं SARA TENDULKAR, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Realme HD LED Smart Android TV के जबरदस्त फीचर्स

सपोर्ट ऐप्सNetflix,Prime Video,Disney+Hotstar और Youtube
कनेक्टिविटीगूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट बिल्ट इन 
डिस्प्ले43 इंच की Full HD डिस्प्ले
साउंड 24W
बॉक्स कंटेंट43 inch LED TV, पावर केबल, रिमोट कंट्रोल, 2 AAA बैटरी, इंस्ट्रक्शन मैन्युअल, स्टैंड
रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल
रिफ्रेश रेट60Hz 
कीमत35,999
मॉडलTV-43
खास फीचरयूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी

Also Read- THE KASHMIR FILES: प्रोपेगेंडा वाले बयान पर इजराइली राजदूत ने मांगी भारत से माफी, कहा- ‘हम शर्मिंदा हैं’

एक्सचेंज ऑफर की छूट

यदि आप इस टीवी को ईएमआई पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सिर्फ 1424 रुपए की शुरुआत में ईएमआई से खरीदा जा सकता है। इसपर एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो आपके पुराने और मौजूदा टीवी एक्सचेंज पर 11,000 रुपए की बचत की जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि आपका प्रोडक्ट कंडीशन और मॉडल के अनुरूप ही होना चाहिए। एक्सचेंज बैंक ऑफर और बैंक ऑफर लगाने के बाद इस टीवी की कीमत 10,559 रुपए तक कम भी हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles