Home टेक छोटे मगर मोटे फीचर्स से धूम मचाने आ गया Redmi 12C 5G...

छोटे मगर मोटे फीचर्स से धूम मचाने आ गया Redmi 12C 5G स्मार्टफोन, कैमरा देख कहेंगे-दिल जीत लिया

0

Redmi 12C 5G: चीनी कंपनी Redmi ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi 12C 5G को आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जैसे ही ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ वैसे ही इसकी चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन्स लवर्स करने लगे। Redmi 12C स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसमें बेहद दमदार प्रोसेसर और कैमरा दिया गया है जो कि, यूजर्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रहा है। इसका MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर ही इसकी जान है। इसके साथ ही इसमें LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज का यूज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 100 फीसदी Eco-Friendly X30 5G स्मार्टफोन, मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

Redmi 12C 5G के दमदार फीचर्स

डिस्प्ले 6.71 इंच का LCD HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले
लुक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन
दमदार प्रोसेसर  MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
रेम/स्टोरेज  LPDDR4X RM और eMMC 5.1 स्टोरेज
ऑपरेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 13
फीचर डुअल SIM कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1 और GNSS
सेंसर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5,000mAh की बैटरी
चार्जर 10W फास्ट चार्जिंग चार्जर
कैमरा 50MP का प्राइमरी/  2MP का डेप्थ सेंसर/ सेल्फी 5MP का फ्रंट कैमरा

Redmi 12C 5G स्मार्टफोन में क्या है खास?

इस फोन की खासियत ये है कि इसमें डुअल बैंड वाईफाई दिय़ा जा रहा है। इस फोन को  3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB जैसे तीन वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 10 मार्च यानि आज से दुनिया के कई देशों में उतार दिया गया है।भारत में इसकी लॉन्चिग के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version