Redmi 15C 5G: इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में हर किसी को अपनी परफेक्ट फोटो चाहिए होती है, मगर फोन का कैमरा बढ़िया न होने के कारण लोगों को मनचाही फोटो नहीं मिलती है। ऐसे में आपकी परेशानी दूर करने के लिए रेडमी 15सी 5जी फोन आ गया है। इसमें जबरदस्त कैमरा सेटअप जोड़ा गया है, जोकि दमदार और पूरी बारीकी के साथ फोटो देता है। ऐसे में इसे बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का सुनहरा मौका है।
Redmi 15C 5G पर उठाएं तगड़ा डिस्काउंट
फोन मेकर ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि रेडमी 15सी 5जी की एमआरपी 14999 रुपये रखी गई है। मगर इस 12499 रुपये के साथ खरीद सकते हैं। ऐसे में कंपनी इस पर 2500 रुपये की सेविंग करने का मौका दे रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर समेत कई अन्य डील्स भी प्रदान कर रही है। इससे ग्राहकों को काफी तगड़ा फायदा होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया है कि इसकी सेल 11 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। इस मोबाइल को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

रेडमी 15सी 5जी को खास बनाता इसका जानदार कैमरा सेटअप
वहीं, इसके कैमरा स्पेक्स पर गौर करें, तो कंपनी ने इसमें 50एमपी की एआई ड्यूल कैमरा जोड़ा है। ऐसे में इसका कैमरा काफी डिटेलिंग के साथ फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है। इसमें एक सहायक लेंस भी दिया गया है। साथ ही फिल्मकैमरा, एचडीआर मोड, नाइट मोड, ऑटो नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और टाइम-लैप्स की सुविधा मिलती है। कंपनी ने इसमें एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर को भी शामिल किया है। इसके आगे की तरफ, 8एमपी का सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे में फिल्मकैमरा, एचडीआर मोड, सॉफ्ट-लाइट रिंग, पोर्ट्रेट मोड, टाइम-लैप्स और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
| स्पेक्स | रेडमी 15सी 5जी |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
| चिपसेट | मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 |
| डिस्प्ले | 6.9 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 6000mAh |
| चार्जर | 33W |
| रियर कैमरा | 50MP+50MP |
| सेल्फी कैमरा | 8MP |
ये फीचर्स भी बना सकते हैं आपको दीवाना
रेडमी 15सी 5जी की डिस्प्ले को 6.9 इंच का रखा गया है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और 33 वाट का वायर्ड चार्जर मिलता है। इतना ही नहीं, इसके साथ 10वाट की रिवर्स चार्जिंग की सुविधा को भी जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट को जोड़ा है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस काफी ठीक-ठाक रहने की संभावना जताई गई है। फोन मेकर ने बताया है कि इसमें 2 साल तक ओएस अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।