Home टेक Redmi Note 15 5G: नए साल में न्यू फोन खरीदना है? ये...

Redmi Note 15 5G: नए साल में न्यू फोन खरीदना है? ये 3 फीचर रेडमी के पावरफुल मोबाइल को खरीदने पर करेंगे मजबूर; जानें ऑफर डिटेल

Redmi Note 15 5G: रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी।

Redmi Note 15 5G
Redmi Note 15 5G, Photo Credit: Redmi India

Redmi Note 15 5G: साल बदल चुका है, ऐसे में कई फोन कंपनियां अपने दमदार नए फोन्स उतार रहे हैं। इसमें रेडमी कंपनी ने अपना स्टाइलिश मोबाइल रेडमी नोट 15 5जी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि एआई फीचर्स को अपडेट किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह फोन काफी धूम मचा रहा है। काफी लोग इसका प्राइस और कैमरा स्पेक्स जानने के लिए खोजबीन कर रहे हैं। इस फोन की सेल जल्द ही शुरू होने वाली है।

Redmi Note 15 5G का प्राइस और सेल डेट

स्मार्टफोन निर्माता ने बताया है कि रेडमी नोट 15 5जी का शुरुआती दाम 19999 रुपये रखा गया है। यह प्राइस 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय किया गया है। हालांकि, इसमें 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी शामिल है। ऐसे में इस मोबाइल का असली दाम 22999 रुपये है। कंपनी ने बताया है कि इस मोबाइल की पहली सेल 9 जनवरी 2026 से शुरू होगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ अमेजन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

रेडमी नोट 15 5जी की ये 3 खूबियां बनाती हैं इसे सबसे अलग

फोन मेकर ने रेडमी नोट 15 5जी मोबाइल की 3 खास खूबियों को बताया है। कंपनी ने बताया कि बिना किसी समझौते के यह अब तक का सबसे पतला और हल्का रेडमी नोट फोन है। इसमें 108MP कैमरा, 7.35mm की मोटाई और स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 द्वारा पावर्ड यह डिवाइस किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। ऐसे में अगर आप किसी नए फोन को तलाश रहे हैं, तो 9 जनवरी को रेडमी के इस फोन पर दांव लगा सकते हैं।

स्पेक्सरेडमी नोट 15 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5520mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा108MP+8MP
फ्रंट कैमरा20MP

ये फीचर्स भी जीत सकते हैं लोगों का दिल

वहीं, रेडमी नोट 15 5जी के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसके रियर पैनल पर 8एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलता है। मोबाइल के आगे की तरफ 20एमपी का सेल्फी लेंस काफी कमाल की फोटोग्राफी कर सकता है। इस फोन को चलाने के लिए कंपनी ने इसमें 5520mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। डिवाइस में 6.77 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की गई है। इसमें ड्यूल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, एआई फेस अनलॉक और इन स्क्रीन फ्रिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है।

Exit mobile version