Samsung Galaxy S23 Series: सैमसंग हर साल पहली तिमाही में S-Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। अब सैमसंग ने एक बार फिर ऐलान किया है कि वे साल 2023 की पहली तिमाही में Samsung Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च करेंगे। सैमसंग ने पुष्टि की है कि ने पुष्टि कर दी है कि Samsung Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन को अगले Galaxy Unpacked इवेंट में प्रदर्शित किया जाएगा। यह इवेंट फरवरी 2023 में प्रदर्शित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल
क्या है सैमसंग का ऑफिशिल बयान
बता दें कि कंपनी ने एक कोरियाई पब्लिकेशन को दिए ऑफिशियल बयान के जरिए बताया है कि अगली जनरेशन वाले फ्लैगशिप S23 सीरीज का ऐलान फरवरी 2023 में किया जाएगा। जिस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का ऐलान किया जाएगा उस अनपैक्ड इवेंट का आयोजन अमेरिका में होगा। इस Galaxy S23 Series को ग्लोबल इवेंट के दिन ही भारत में भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
बाजार में दस्तक देंगे सैमसंग के ये तीन वैरिएंट
लीक हुई खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल आने वाले हैं। ये Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra होंगे।
ये हो सकते हैं फीचर्स
गैलेक्सी एस23 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा। गैलेक्सी एस23 के तीनों वैरिएंट्स में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एस23 प्लस एक रेगुलर-साइज फोन होगा। इसके साथ ही गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो 100x zoom किया जा सकेगा। इसके अलावा एस23 अल्ट्रा में इंटिग्रेटेड S-Pen और कर्व्ड 120 हर्ट्ज़ 2K AMOLED डिस्प्ले भी दी जाएगी।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो सैमसंग के आने वाले इन तीनों गैलेक्सी फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टम OneUI 5 सॉफ्टवेयर मिलेगा। Samsung Galaxy S23 Series को गैलेक्सी एस22 सीरीज के दाम पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि सैमसंग के एस22 को फरबरी 2022 में लॉन्च किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।