Home टेक Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G: दोनों फ्लैगशिप...

Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G: दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कौन बन सकता है नया किंग, जानें प्रोसेसर, कैमरे समेत सभी फीचर्स में अंतर

Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G: सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी बनाम शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी में से किस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में धाकड़ प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, बढ़िया कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G
Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G: अगर आप साल के आखिर में या अगले साल तक अपना फोन बदलना चाहते हैं, तो इस खबर पर ध्यान दीजिए। दरअसल, सैमसंग और शाओमी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप मोबाइलों की वजह से काफी छाए हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी बनाम शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी दोनों ही आने वाले समय में तहलका मचा सकते हैं। ऐसे में इन दोनों के स्पेक्स के बीच इस खबर में अंतर किया गया है। अभी तक इन दोनों के लीक्स ही सामने आए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Samsung Galaxy S26 5G Vs Xiaomi 17 Pro Max 5G की संभावित कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी का दाम लगभग 79 999 रुपये रहने का अनुमान है। वहीं, अपकमिंग शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी का प्राइस तकरीबन 74999 रुपये रहने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी में मिल सकता है दमदार प्रोसेसर

फ्लैगशिप कैटेगरी में सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी फोन का इंतजार सभी सैमसंग फैन्स को है। ऐसे में इसकी लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 दिया जा सकता है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले और 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें 50एमपी का मेन कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ा जा सकता है। सेल्फी के लिए 32एमपी का वाइड एंगल लेंस शामिल करने की संभावना है। पावर के लिए 5500mAh की बैटरी के साथ 45 वाट का चार्जर मिलने का अनुमान है।

शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी को खास बनाएगा धाकड़ कैमरा सेटअप

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन कंपनी का सबसे पावरफुल मोबाइल होगा। इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट शामिल करके गेमर्स को लुभा सकती है। पावर के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का वायर्ड चार्जर आने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर 200 एमपी का प्राइमरी लेंस, 50एमपी के डबल सेंसर देखने को मिल सकते हैं। सेल्फी के लिए भी 50एमपी का शूटर आने की उम्मीद है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी की संभावित खूबियांशाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी की संभावित खूबियां
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज8GB-256GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.6 इंच6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी5500mAh6500mAh
रिफ्रेश रेट45W80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP50MP

किस फोन पर दांव लगाना रह सकता है सही?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 5जी बनाम शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी दोनों ही फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुए हैं। ऐसे में इनकी सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। ऐसे में इनकी सटीक जानकारी इनके लॉन्च के बाद ही सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल, दोनों ही कंपनियों ने इनके बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Exit mobile version