Home टेक Samsung Galaxy S26 Series 5G: डिस्प्ले, बैटरी समेत ये 5 बदलाव हर...

Samsung Galaxy S26 Series 5G: डिस्प्ले, बैटरी समेत ये 5 बदलाव हर सैमसंग लवर को आएंगे पसंद, क्या इस बार अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत?

Samsung Galaxy S26 Series 5G: अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी में बेहतर डिस्प्ले, बड़ी बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सैमसंग लवर को यह बदलाव काफी लुभावने लग सकते हैं।

Samsung Galaxy S26 Series 5G
Samsung Galaxy S26 Series 5G की संभावित इमेज, Photo Credit: Google

Samsung Galaxy S26 Series 5G: अगर आप टेक मार्केट पर नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि अभी सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी का इंतजार किया जा रहा है। अब तक सामने आईं कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर अपनी नई फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज में 3 मॉडल ला सकती है। इसमें गैलेक्सी एस26, गैलेक्सी एस26 प्लस और गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा। ताजा लीक्स में इस आगामी फोन सीरीज को लेकर 5 हैरान करने वाले अपग्रेड्स की जानकारी बाहर आई है।

Samsung Galaxy S26 Series 5G की डिस्प्ले में होगा खास बदलाव

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी में 6.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि सैमसंग इसमें सीओई डीपोलाराइजर तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकता है। इससे फोन की स्क्रीन पर ज्यादा वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस आ सकता है।

नया प्रोसेसर देगा तगड़ी परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी मोबाइल सीरीज में नया प्रोसेसर आने की पूरी संभावना है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सपोर्ट दिया जा सकता है। ऐसे में फोन की स्पीड, परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए क्षमता भी बेहतर होगी। इसमें 16जीबी रैम को शामिल करने की योजना है।

बड़ी बैटरी के साथ मिल सकती है बेहतर पावर एफिशियंसी

कई लीक्स में बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में बड़ी बैटरी ला सकती है। एस26 सीरीज के टॉप वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसकी पावर एफिशियंसी मौजूदा सभी सैमसंग मोबाइलों से काफी बेहतर होने की संभावना है।

फोन की चार्जिंग सिस्टम में हो सकता है अहम बदलाव

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी में 60 वाट का फास्ट वायर्ड चार्जर आने की आशंका है। साथ ही 20 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की भी उम्मीद है। ऐसे में सैमसंग यूजर्स को काफी बड़ी राहत मिल सकती है।

कैमरा सेटअप को बेहतर बनाएगी यह तकनीक

वहीं, सैमसंग अपनी अगली प्रीमियम फोन सीरीज में 200 एमपी के प्राइमरी कैमरे में फास्ट अपर्चर वाला सेंसर जोड़ सकती है। इससे कैमरे में जल्दी रोशनी जाएगी और कैमरा की एफिशियंसी बेहतर होने की उम्मीद है। साथ ही कम लाइट में भी यूजर्स को बढ़िया फोटो मिलने की संभावना है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर60W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी की संभावित लॉन्च और कीमत डिटेल

इंटरनेट पर कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज 5जी को जनवरी 2026 तक मार्केट में लाने की उम्मीद है। हालांकि, इसी बीच कई लीक्स में बताया जा रहा है कि इस बार सैमसंग की नई फोन सीरीज को मौजूदा दाम के मुकाबले अधिक प्राइस के साथ उतारा जा सकता है। नई सीरीज के तहत एस26 अल्ट्रा मॉडल के लिए 169999 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version