Home ख़ास खबरें Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स के साथ...

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स के साथ हो सकती है इस धांसू फोन की एंट्री! लीक फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G स्मार्टफोन के लीक फीचर को लेकर खूब खबरें बन रही हैं। लीक फीचर्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स के साथ टेक मार्केट में उतार सकती है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: टेक मार्केट की नामचीन कंपनियों में से एक सैमसंग एस26 अल्ट्रा के नए मॉडल को पेश करने की तैयारी में है। गैलेक्सी के इस संस्करण को लेकर कई तरह की कयासबाजी जारी है। जहां एक ओर लीक फीचर्स यूजर्स का दिल जीत रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक अपडेट का ना आना यूजर्स को निराश कर रहा है।

लीक फीचर्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स के साथ टेक मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसके अलावा सैमसंग के इस धांसू फोन में 200MP का नया कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है जो हाई-क्वालिटी फोटो कैप्चर कर नया अनुभव प्रदान करेगा। ऐसे में आइए हम आपको एस26 अल्ट्रा फोन के लीक फीचर्स के बारे में बताते हैं।

पावरफुल प्रोसेसर और AI अपग्रेड्स के साथ हो सकती है Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की एंट्री

दमदार फीचर से लैस होकर सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी टेक मार्केट में जल्द तहलका मचा सकती है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ एआई अपग्रेड्स भी शामिल हैं। लीक फीचर्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को तगड़ा कैमरा और प्रोसेसर में बड़े बदलाव के साथ उतार सकती है। इसके तहत Exynos 2600 SoC का इस्तेमाल होने का अनुमान है, जो 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना होगा।

इस तकनीक से फोन के परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में इजाफा होने के आसार हैं। सैमसंग एस26 अल्ट्रा में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 एडवांस प्रोसेसर होने की संभावना है। लीक अपडेट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही एडवांस फीचर वाले अपने इस स्मार्टफोन को टेक मार्केट में उतारकर तहलका मचाने की तैयारी में है।

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा 5जी के लीक फीचर्स

सुर्खियों का विषय बनी सैमसंग गैलेक्सी एस26 अलट्रा 5जी फोन के लीक फीचर्स इस प्रकार हैं-

स्पेक्स गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
कैमरा 200MP
डिस्प्लेM14 AMOLED
बैटरी5400mAh
संभावित कीमत 80999 से शुरू हो सकता है
डिजाइन राउंड कॉर्नर्स और नया S Pen
अनुमानित लॉन्च माहफरवरी 2026

आसार जताए जा रहे हैं कि S26 अल्ट्रा में PPS चार्जिंग सिस्टम हो सकती है जो शुरुआती 15 प्रतिशत चार्जिंग के दौरान 55W तक की पावर देगा और फिर लगभग 70 प्रतिशत तक 45W पर स्थिर रहेगा। ये लीक फीचर्स ऐसे हैं जो सैमसंग लवर्स के इंतजार को उत्साह से भर रहे हैं।

नोट– सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन के फीचर, लॉन्च डेट या कीमत के संदर्भ में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। यहां दर्ज की गई सारी जानकारियां लीक फीचर्स के आधार पर लिखी गई हैं।

Exit mobile version