Home टेक Samsung Galaxy Z TriFold: तैयार हो जाइए, लिमिटेड संख्या में आएगा सैमसंग...

Samsung Galaxy Z TriFold: तैयार हो जाइए, लिमिटेड संख्या में आएगा सैमसंग का फ्लैगशिप ट्राइफोल्ड फोन; लीक्स में सामने आए चौंकाने वाले स्पेक्स

Samsung Galaxy Z TriFold: मचअवेटिड सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन को सीमित संख्या में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में सैमसंग का पहला ट्राइफोल्ड फोन को हर कोई नहीं खरीद पाएगा। इसकी कई खास जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy Z TriFold
Samsung Galaxy Z TriFold की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग अपने डिवाइसेस में नए इनोवेशन और नई-नई टेक्नोलॉजी लाने के लिए काफी लोकप्रिय है। अगर आप सैमसंग की खबरों पर जरा भी नजर रखते हैं, तो आपको पता होगा कि बीते कई दिनों से सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन की चर्चा चल रही है। ऐसे में अब हालिया लीक में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लोगों को जिस एक्सक्लूसिव ट्राइफोल्ड का बेसब्री से इंतजार है, वो हर किसी को नहीं मिल पाएगा। जी हां, आपने सही पढ़ा है, दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपने आगामी ट्राइफोल्ड फोन को सीमित संख्या में ही विकसित करेगी।

कब तक दस्तक देगा Samsung Galaxy Z TriFold, कितनी होगी कीमत?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड का संभावित दाम 2 लाख रुपये के ऊपर रह सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के अपकमिंग ट्राइफोल्ड का प्राइस 221700 रुपये रहने का अनुमान है। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इसे 2026 के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है। वहीं, भारत में सैमसंग ट्राइफोल्ड फोन को 2027 तक लॉन्च करने की योजना है। फिलहाल, अभी तक इस बारे में कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड का होगा सीमित प्रोडक्शन

‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग ने इस डुअल-हिंज्ड डिवाइस की सिर्फ 20 से 30000 यूनिट्स ही बनाई हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने में सावधानी बरतना चाहती है। सैमसंग के इस डिवाइस में स्क्रीन को 6.5 इंच से लेकर 10 इंच तक बढ़ाया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि टेक कंपनी ने इसमें फोल्डिंग मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड की बॉडी और फ्रेम वर्क गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की तुलना में अधिक मजबूत और आकर्षक हो सकती है। इसका कुल वजन लगभग 298 ग्राम रहने की उम्मीद है।

पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते ही बन सकता है ऑल इन वन विकल्प

इतना ही नहीं, आगामी ट्राइफोल्ड फोन की डिस्प्ले बड़ी होने के साथ ही एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। साथ ही बताया जा रहा है कि टेक कंपनी इसमें पावरफुल प्रोसेसर और दमदार परफॉर्मेंस शामिल करने के लिए एआई पावर्ड तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके मार्केट में आने के बाद यह ऑल इन वन ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version