Home टेक Solar AC पूरे दिन चलाएंगे तो भी नहीं आएगा बिजली का बिल,...

Solar AC पूरे दिन चलाएंगे तो भी नहीं आएगा बिजली का बिल, जानें यह कैसे काम करता है और क्या हैं फायदें

Solar AC: सोलर एसी लगाने से बिजली के बिल की चिंता दूर हो जाती है। सोलर एसी से कई तरह के फायदे मिलते हैं। जानिए सोलर एसी किस तरह से काम करते हैं।

0
Solar AC
Photo Credit: Google, Solar AC

Solar AC: मई में अभी जितना तापमान हो गया है, उस हिसाब से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यह तो आप जानते ही होंगे कि गर्मी से बचने का सबसे अच्छा उपाय एयर कंडीशनर ही है। हालांकि, एसी चलाने के बाद बिजली का बिल हर किसी को डरा देता है। ऐसे में अधिकतर लोग बिजली के भारी-भरकम बिल की चिंता से काफी लोग गर्मी में ही गुजारा करते हैं। वहीं, कुछ लोग जो एसी चलाते हैं, उन्हें बिजली का भारी बिल चुकाना पड़ता है। मगर सोलर एसी आपकी सभी चिंताओं को दूर कर सकता है। इस एसी को पूरे दिन चलाने के बाद भी बिजली का बिल नहीं आता है।

Solar AC क्या होता है?

आगे जून की भीषण गर्मी से बचने के लिए आप सोलर एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि सोलर एसी पूरी तरह से सोलर सिस्टम पर निर्भर होता है। सोलर सिस्टम दिन में सूरज की किरणों के जरिए चार्ज होता है और चार्ज होने के बाद रात में आसानी से चलाया जा सकता है। सोलर सिस्टम में बैटरी मिलती हैं, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद एनर्जी को स्टोर करती है।

Solar AC कितने तरह के होते हैं?

जानकारी के लिए बता दें कि सोलर एसी मुख्य तौर पर 2 तरह से चलता है। ऑन ग्रिड मोड और ऑफ ग्रिड मोड शामिल है। ऑफ ग्रिड मोड में सोलर एसी चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होती है। ऐसे में अगर बैटरी सिस्टम काम नहीं करेगा, तो सोलर एसी नहीं चलता है। वहीं, ऑन ग्रिड मोड में सोलर सिस्टम सीधे तौर पर एसी के साथ जुड़ा हुआ होता है। अगर आप इस सिस्टम के साथ एसी चलाना चाहते हैं, तो आपको इंवर्टर लेना होगा।

Solar AC देता है कई फायदें

वहीं, अगर सोलर एसी के लाभों की बात करें, तो सोलर एसी लगाने से बिजली का बिल नहीं आता है। सोलर एसी पूरी तरह से सूरज की रोशनी से चार्ज होकर काम करते हैं। सोलर एसी पर सिर्फ एक बार मतलब खरीदते वक्त पैसा लगाना है। सोलर एसी लगाने के बाद इसके रखरखाव में ज्यादा खर्च नहीं आता है। हालांकि, सोलर एसी को समय-समय पर साफ करना जरूरी है। जबकि बिजली से चलने वाले एसी को साल में 2 बार रखरखाव की जरूरत होती है।

सोलर एसी की कितनी है कीमत?

अगर आप Solar AC खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि सोलर एसी 2 तरह के आते हैं। एसी के साथ सोलर सिस्टम और सिर्फ एसी यूनिट। अगर आप एसी के साथ सोलर पैनल भी लेते हैं, इसका संभावित खर्च 1 लाख रुपये के करीब आ सकता है। वहीं, अगर सिर्फ एसी यूनिट खरीदते हैं, तो भी 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में आपको एक बार ही सोलर एसी पर खर्च करना होगा, मगर इसके बाद लगभग 10 सालों तक किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं करना होगा।

Exit mobile version