Home टेक VIVO V30 Pro 5G : सुपरफास्ट प्रोसेसर और क्रिस्टल क्लियर कैमरे वाला स्मार्टफोन...

VIVO V30 Pro 5G : सुपरफास्ट प्रोसेसर और क्रिस्टल क्लियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ 15000 रुपए सस्ता , 512GB स्टोरेज विलोगर्स को नहीं करेगी निराश

VIVO V30 Pro 5G : वीवो का बेहद पावरफुल स्मार्टफोन ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल से 15000 से ज्यादा की महाछूट पर मिल रहा है। इसमें 512GB स्टोरेज मिल रही है। इसका कैमरा वीडियो बनाने वालों के लिए बहुत ही अच्छा है।

VIVO V30 Pro 5G: Picture Credit: Amazon Sale

VIVO V30 Pro 5G :अगर आप इंटाग्राम रील या फिर यूट्यूब पर वीडियो बनाने का शौक रखते हैं तो वीवो का ये प्रीमियम कैमरे से लैस स्मार्टफोन सिर्फ आपके लिए ही है। वीवो वी 30 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है। इसे अमेजन सेल से 15000 से ज्यादा की बचत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज मिल रही है। ये फोन भारत में 7 मार्च 2024 को लॉन्च हुआ था।

VIVO V30 Pro 5G  स्मार्टफोन की कीमत और अमेजन सेल 15000 का डिस्काउंट

अमेजन सेल में वीवो वी30 प्रो पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 51999 रुपए की जगह 36290 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 15709 रुपए की बचत होगी। इसे 1759 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन सेल

वीवो वी30 प्रो 5जी फोन की डिटेल्स

वीवो के इस स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग काम करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इससे काफी वीडियो, फोटो और ऐप्स स्मार्टफोन में अपलोड किए जा सकते हैं।वीवो वी 30 प्रो 5जी मोबाइल में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसकी स्क्रीन पर स्मूथ विजुअल दिखते हैं। वहीं, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप सिस्टम दिया गया है। 50MP का मैन कैमरा Sony IMX920, f/1.88 अपर्चर, ऑटो फोकस + OIS के साथ दिया गया है। 50MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। वहीं, 50MP वाइड एंगल कैमरा और ZEISS प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। इसका 5जी वीडियो कॉल, स्ट्रीमिंग, गेमिंग यूजर्स को अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है।

वीवो वी30 प्रो 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचरवीवो वी30 प्रो 5जी
स्टोरेज8 GB की रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा 50MP, 50MP, 50MP और 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 8200 5G प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

वीवो वी30 प्रो 5जी फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version