Home टेक Vivo V50: Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ धूम-धड़ाका कर सकती...

Vivo V50: Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ धूम-धड़ाका कर सकती है 6000mah की पावरफुल बैटरी; जानें वेरिएंट की लीक डिटेल्स

Vivo V50: Upcoming Smartphone में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ 6000mah की पावरफुल बैटरी धूम-धड़ाका कर सकती है। जानें लीक डिटेल्स।

0
Vivo V50
Photo Credit: Google

Vivo V50: अपकमिंग स्मार्टफोन की सूची में कई सारे दमदार मॉडलों का नाम शामिल है। इसमें वीवो कंपनी अपने शानदार Upcoming Smartphone वीवो वी50 को लेकर खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। मिडरेंज सेगमेंट में वाई सीरीज को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया था। ऐसे में अब वी सीरीज के तहत नया मोबाइल एक बार फिर से धूम-धड़ाका करने की तैयारी कर रहा है। Vivo V50 Series के लेटेस्ट लीक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वीवो वी50 सीरीज में एक नहीं, बल्कि ढेर सारे हाईटेक फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इस फोन को कई स्टाइलिश कलर वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है।

Vivo V50 की चिपसेट मचा सकती है धूम

इंटरनेट पर Upcoming Smartphone वीवो वी50 को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स चल रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo V50 Series के इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट को दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोसेसर में 2.63 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड मिलती है।

लीक में बताया जा रहा है कि वीवो वी50 सीरीज के इस वेरिएंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दमदार फोटोग्राफी करने की क्षमता दी गई है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 6000mah की पावरफुल बैटरी आने की आशंका है। इसके साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिल सकता है। कई खबरों में बताया जा रहा है कि यह फोन को बेहद ही कम समय में चार्ज कर सकता है।

स्पेक्सवीवो वी50 की अनुमानित डिटेल्स
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी50 में मिल सकता है स्टाइलिश कैमरा सेटअप

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Upcoming Smartphone Vivo V50 में 6.7 इंच की दमदार स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo V50 Series के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन का कैमरा मॉड्यूल काफी यूनिक स्टाइल के साथ मार्केट में धूम मचा सकता है। वहीं, फ्रंट साइड पर 50MP का बढ़िया सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा दिया जा सकता है।

लीक खबरों के अनुसार, वीवो वी50 सीरीज के इस स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट आने की जानकारी है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। इस फोन को फरवरी में 30000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वीवी ने अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है।

Exit mobile version