Home टेक Vivo V60: क्या किफाएती दाम में मिलेगा प्रीमियम डिजाइन का मजा? फ्रंट...

Vivo V60: क्या किफाएती दाम में मिलेगा प्रीमियम डिजाइन का मजा? फ्रंट में गर्दा उड़ाएगा 50MP का सेल्फी सेंसर; लीक में सामने आई धांसू खूबियां

Vivo V60: वीवो का आगामी स्मार्टफोन वीवो वी60 किफाएती दाम धूम मचा सकता है। इसमें प्रीमियम डिजाइन लोगों को आकर्षित कर सकता है। सेल्फी के लिए आलीशान 50MP का सेंसर मिल सकता है।

Vivo V60
Photo Credit: Google, Vivo V60 की संभावित फोटो

Vivo V60: मोबाइल फोन की मिडरेंज कैटेगरी में वीवो जल्द ही अपनी फेमस स्मार्टफोन सीरीज का नया फोन लाने वाला है। लेटेस्ट लीक में अपकमिंग वीवो वी60 स्मार्टफोन की कई संभावित खूबियों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी60 फोन को किफाएती प्राइस पर उतारा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वीवो वी60 का बैक पैनल काफी क्लासी होने वाला है। ऐसे में वीवो फैन्स को कम कीमत पर एक आलीशान स्मार्टफोन मिलने की उम्मीद है।

Vivo V60 Launch Date in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो वी60 को अगले महीने मार्केट में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो वी60 की इंडिया में लॉन्च डेट 19 अगस्त 2025 होने की संभावना है।

Vivo V60 Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी वीवो वी60 की इंडिया में कीमत मिडरेंज श्रेणी में रह सकती है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी60 फोन का दाम 25000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

वीवो वी60 का 50MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को लुभाएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Vivo V60 स्मार्टफोन के बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी सेंसर धूम मचा सकता है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस क्लियर फोटो दे सकता है। इसमें शानदार जूम लेंस मिलने की भी आशंका है। वहीं, फोन के आगे की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा लड़कियों को लुभा सकता है। सेल्फी सेंसर में वाइड एंगल मिलने से काफी बढ़िया फोटो मिल सकती है।

स्पेक्सवीवो वी60 की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm’s Snapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी60 में मिल सकती है 4500 निट्स की ब्राइटनेस

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Vivo V60 स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दी जा सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की चर्चा है। वीवो इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल कर सकती है। वहीं, इसमें 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट लोगों को दीवाना बना सकती है। फोन की डिस्प्ले में 4500 निट्स की ब्राइटनेस बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक वीवो की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

Exit mobile version