Home टेक Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: नए साल...

Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: नए साल में किसे खरीदना सही? प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी में कौन बढ़िया, जानें अंतर

Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: वीवो एक्स300 प्रो 5जी बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी फोन में से किसे नए साल में खरीदना बढ़िया रहेगा। इस खबर में दोनों के फीचर्स में अंतर किया गया है।

Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G
Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G, Photo Credit: Google

Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: अगले कुछ दिनों में क्रिसमस का त्योहार है। फिर कुछ दिनों न्यू ईयर लग जाएगा। ऐसे में अगर आप नए साल में अपने पुराने फोन को बदलने की सोच रहे हैं, तो यहां पर दो फ्लैगशिप फोन्स के बीच अंतर किया गया है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी में से किस फोन को खरीदना बढ़िया विकल्प माना जा सकता है। नीचे दोनों ही फोन्स की जानकारी दी गई है।

Vivo X300 Pro 5G vs Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: दोनों की कीमत में अंतर

अगर वीवो एक्स300 प्रो 5जी की कीमत की बात करें, तो इसका दाम 109999 रुपये रखा गया है। वही, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी मोबाइल का प्राइस 107970 रुपये निर्धारित किया गया है। ऐसे में दोनों फोन्स की कीमत लगभग समान ही है।

वीवो एक्स300 प्रो 5जी को खास बनाती हैं ये खूबियां

वीवो एक्स300 प्रो 5जी प्रीमियम फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दी गई है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें नया ओएस का सपोर्ट दिया है। पावर के लिए इसमें 6510mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200एमपी का टेलीफोटो लेंस जोड़ा गया है। इसमें 50एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है। ऐसे में इसका कैमरा सेटअप काफी आलीशान फोटोग्राफी प्रदान कर सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी में मिलता है जबरदस्त कैमरा सेटअप

दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को शामिल किया गया है। इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर आता है। इसका कैमरा सेटअप किसी को भी दीवाना बना सकता है। इसके बैक साइड पर 200एमपी का मेन सेंसर, 50एमपी का अल्ट्रावाइड, 10एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 50एमपी का जूम सेंसर जोड़ा गया है। वहीं, आगे की तरफ 12एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 प्रो 5जीसैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-512GB12GB-1TB
डिस्प्ले6.78 इंच6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी6510mAh 5000mAh
चार्जर90W 45W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP200MP+50MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP12MP

नए साल में दोनों फ्लैगशिप फोन्स में से किसे खरीदना चाहिए?

आखिर में, वीवो एक्स300 प्रो 5जी बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी में से किसे चुनना सही रहेगा? इसका जवाब आपको मिल गया होगा। दोनों ही मोबाइल में एडवांस चिपसेट और आलीशान कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। हालांकि, बैटरी के मामले में सैमसंग का फोन पीछे रह जाता है। आप अपनी जरूरत, पसंद और ब्रांड को ध्यान में रखकर किसी भी फोन का चुनाव कर सकते हैं।

Exit mobile version