Vivo X90 Series के लॉन्च होते ही लड़कियों की आयी मौज, कैमरा ऐसा की DSLR कैमरा भी करने लगा तौबा!

Vivo X90 Series : चीनी कंपनी Vivo ने एक बार फिर अपनी धांसू सीरिज उतारी है। जिसकी बैटरी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। Vivo ने चीन में अपनी फ्लैगशिप X90 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है, जिसमें स्टैंडर्ड X90 के साथ X90 Pro और X90 Pro+ 5G जैसे शानदार फोन्स को लॉन्च किया गया है। भारतीय यूजर्स को अभी X90 स्मार्टफोन सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा।Vivo X90 Series के Vivo X90 Pro + फोन में 80 वॉट का चार्जर मिल रहा है। इसके साथ ही इसके धांसू कैमरे ने DSLR कैमरे के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Vivo X90 Pro+ के शानदार फीचर्स

इन वेरियंट में हुआ लॉन्चVivo X90, Vivo X90 pro , Vivo X90+
धांसू चार्जर80W (20V/4A) फास्ट चार्जर
डिस्प्ले/ स्क्रीन6.78 इंच का सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले 
हाईटेक प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 
कैमरा50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर कैमरा, 50 मेगापिक्सल पोर्टेट सेंसर और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस 
रैम और LPDDR5X
स्टोरेजUFS 4.0
जबरदस्त बैटरी4,700mAh
वेरियंट कीमत42300 से लेकर 74000
सर्टिफिकेशन3C
सीरिजVivo X90 Series
कलरब्लैक, व्हाइट और ग्रे
टक्करSamsung और Redmi

Vivo X90 Series भारत में कब होगी लॉन्च ?

आपको बता दें, Vivo X90 Series के फोन की लॉन्चिग 22 नवंबर 2022 को चीन में हो चुकी है। लेकिन भारतीय यूजर्स को अभी इसका इंतजार करना पड़ेगा। Vivo X90, X90 Pro, X90 Pro+ 5G फोन्स के मॉडल यूजर्स को काफी पंसद आ रहे हैं। यही कारण है कि, भारत में Vivo X90 Series को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गया है। Vivo X90 Series के सभी मॉडल के धांसू कैमरे हैं जो कि, सीधे DSLR को टक्कर दे रहे हैं। अगर आप वीडियो शूट करने के लिए किसी कैमरे की तलाश में है तो अब आप X90 Pro फोन खरीद सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles