Home टेक मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च...

मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

0
Vivo T2x 5G and Vivo T2 5G

Vivo T2x 5G and Vivo T2 5G: देश के स्मार्टफोन बाजार में वीवो स्मार्टफोन कंपनी का अच्छा दबदबा है। ऐसे में कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए मॉडल को पेश कर दिया है। वीवो ने Vivo T2x 5G and Vivo T2 5G को कई कलर ऑप्शन में उतारा है। बताया जा रहा है कि वीवो ने इन दोनों ही स्मार्टफोन को मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दोनों ही फोन्स को वर्चुअल रैम के फीचर के साथ उतारा है। जानिए क्या हैं दोनों फोन्स की फुल खासियत।

Vivo T2x 5G के फीचर्स

वीवो का ये फोन 6.58 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में मिडियाटेक डायमेनसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्राइड 13 को सपोर्ट करता है। इसमें 18W के फास्ट चार्जर के साथ 5000mah की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में रियर पैनल में 50mp का मेन कैमरा और 2mp का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8mp का सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये फोन 128gb की स्टोरेज के साथ आता है।

इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को मरीन ब्लैक, औरा गोल्ड और ग्लिमर ब्लैक कलर में उतारा गया है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी वाले वेरिएंट को 12999 रुपये, 6जीबी रैम और 128जीबी वाले वेरिएंट को 13999 रुपये और 8जीबी और 128जीबी वाले वेरिएंट को 15999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Vivo T2 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.38 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन एंड्राइड 13 सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है। ये मॉडल स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें 8GB की रैम के साथ इसे 8GB रैम और बढ़ाई जा सकती है। इसमें 64MP मेन कैमरे के साथ 2MP का साइड कैमरा दिया गया है।

इसमें 16MP का वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ये फोन 44W के फास्ट चार्जर के साथ 4500MAH की बैटरी देता है। इसका 6जीबी और 128जीबी वेरिएंट 18999 रुपये और 8 जीबी और 128जीबी वेरिएंट वाला मॉडल 20999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

मॉडल Vivo T2x 5G Vivo T2 5G
प्रोसेसर 58 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695
स्टोरेज 128gb 128gb
डिस्प्ले 6.58 इंच 6.38 इंच
बैटरी 5000mah 4500MAH
रियर कैमरा 50mp+2mp 64mp+2mp
फ्रंट कैमरा 8mp 16MP

Also Read: Supreme Court ने RSS को रूट मार्च की दी इजाजत, तमिलनाडु सरकार को बड़ा झटका

Exit mobile version