आज ही घर लाएं ये किफायती Voltage Stabilizer, आपके हीटर को रखेंगे सुरक्षित

Voltage Stabilizer: सर्दियों ने दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग अकसर अपने घरों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हीटर काफी वोल्टेज खाता हैं। ऐसे में आपके घर में एक अच्छा स्टेबिलाइजर होना चाहिए। जो हीटर के साथ ही घर के अन्य एप्लायंसेज का भी खास ख्याल रखते हैं। वोल्टेज को कण्ट्रोल करने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर सबसे बेस्ट ऑप्शन है। स्टेबलाइजर ऑटोमैटिक वोल्टेज को कंट्रोल करके उतनी ही बिजली सप्लाई करता है जितनी उसे जरूरत होती है। स्टेबलाइजर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज सही रहते हैं और लंबे समय तक चलते रहते हैं। अगर आप भी स्टेबलाइजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि आज हम आपको एक अच्छे वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर विकप्ल हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Luminous TouighX TA130D Voltage Stabilizer

हम बात कर रहे हैं Luminous TouighX TA130D Voltage Stabilizer कीइसका डिजाइन काफी अच्छा है। इसकी वोल्टेज रेंज 130—280V है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले दी जा रही है। इसमें कम हीटिंग के लिए उच्च कुशल ट्रांसफार्मर है। यह एडवांस IC तकनीक डिजाइन के साथ है। यह ऑटोमैटिक काम करता है और सही बिजली सप्लाई करता है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और प्रीमियम है और इसे आसानी से फिट किया जा सकता है। इसकी कीमत 3365 रुपए है। इसकी डिस्प्ले 7-Segment है। यह ऑटोमैटिक काम करती है। इसे शुरू होने में 1 सेकंड से 35 सेकंड तक का समय लगता है। इसपर आपको 3 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। इसे शुरू होने में 1 सेकंड से 35 सेकंड तक का समय लगता है। इसपर आपको 3 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है।

Brand Luminous
Display7-Segment
OperationAutomatic
Cabinet MaterialMetal
ColourWarm White
i-Start Time Delay1-35 secs
Input Voltage Range130-280V
Dimensions L 30.5cm x W 12.5cm x H 23cm 

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles