VU 55 Inch LED vs Sony 55 Inch LED: किस स्मार्ट टीवी को खरीदने से होगा फायदा, जानें बड़ा अंतर

VU 55 Inch LED vs Sony 55 Inch LED: अगर आप भी अपने घर में मनोरंजन का साधन लाना चाहते हैं तो TV से अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता। आप टीवी में अपने मनपसंद कार्यक्रम, फिल्म, वेबसीरीज, क्रिकेट आदि देखकर अपन मनोरंजन कर सकते हैं। बाजारों में कई LED TV मौजूद हैं लेकिन दो Smart LED TV काफी चर्चा में हैं। अगर आप नए LED TV की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि आप इन दो स्मार्ट एलईडी (Vu GloLED vs Sony Bravia)  के बीच एक अच्छी तुलना जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में बड़ा अंतर क्या है?

VU GloLED 139 cm (55 inch) Ultra HD LED Smart Google TV

Vu GloLED 139 cm (55 inch) Ultra HD LED Smart Google TV की खासियतों की बात की जाए तो तो इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। इस एलईडी में 30 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ ही Dolby Audio, DTS Virtual-X सराउंड साउंड, TruBass HDX, TruSurround X और Dialog Clarity जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

इसके 4K डिस्प्ले में 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइटनेस, Dolby Vision, HDDR10 सपोर्ट के साथ ही क्रिकेट मोड और गेम मोड भी दिया गया है। अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी ऑफिशियल साइट पर इस टीवी की कीमत 65000 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर मिल रही छूट के बाद यह मात्र 38999 रुपए में मिल रही है।

Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV

ये Sony Bravia का 55 इंच का अल्ट्रा HD स्मार्ट LED गूगल टीवी है जिसमें एलेक्सा सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें 20 वॉट आउटपुट के साथ ओपन Baffle स्पीकर दिये हैं साथ ही Dolby Audio और  Clear Phase ऑडियो क्वालिटी है। इस टीवी में वॉइस सर्च के अलावा Google Play , HDR Gaming, Apple Airplay, Chromecast और Apple Homekit जैसे फीचर भी दिए गए हैं। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इस टीवी की कीमत 99,900 रुपये है लेकिन डील में 36% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे 63,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

BrandVu GloLEDSony
Screen Size55 Inches55 Inches
Refresh Rate60  time per second (60 hz)60  time per second (60 hz)
Screen Resolution  4K (3840 x 2160)4K (3840 x 2160)
Connectivity3 HDMI Port and 2 USB Port, Wi Fi, Bluetooth3 HDMI Port and 2 USB Port, Wi Fi, Bluetooth
Display TechnologyLEDLED
Price3899963990
Number of HDMI Ports33
Number of USB Ports22
Number of Speakers42
Item Weight12.7 KG14.5 KG

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles