Home टेक WhatsApp: सावधान! जरा सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान, सेफ...

WhatsApp: सावधान! जरा सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान, सेफ रहने के लिए वॉट्सऐप के इन सुझावों पर जरूर करें गौर

WhatsApp: वॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में यूजर्स को सतर्क किया है। प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए कुछ खास सुझावों को शेयर किया है।

0
WhatsApp
WhatsApp/ Google

WhatsApp: आज के समय में हर कोई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है। इस ऐप के जरिए कई सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं। मेटा के तहत काम करने वाला वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए ट्रिक्स (WhatsApp Tricks) देता रहता है। ऐसे में आपको कंपनी के नए ट्रिक्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी जानकारी

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्विटर पर अपने यूजर्स को एक खास जानकारी दी है। वॉट्सऐप के इस मैसेज के पीछे लोगों को खतरे से सावधान करना मकसद है। अगर आप वॉट्सऐप द्वारा इस सूचना पर सही से ध्यान देंगे तो आप किसी भी बड़े नुकसान से बच सकते हैं। अक्सर लोगों को सही जानकारी नहीं होती है। इस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

WhatsApp ने पोस्ट कर बताया

वॉट्सऐप ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आपको किसी अनजान प्रेषक से कोई संदेश मिला है जो आपको… अजीब लग रहा है? यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं कि आप क्या कर सकते हैं।’ वॉट्सऐप ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, ‘संदेश का जवाब न दें, उसे टैप न करें या उसे फ़ॉरवर्ड न करें। प्रेषक को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। अपनी गोपनीयता सेटिंग अपडेट करें ताकि यह नियंत्रित किया जा सके कि आपको कौन ग्रुप में जोड़ता है।’

देखें पोस्ट-

WhatsApp यूजर्स इन सुझावों का रखें खास ध्यान

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुताबिक, वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से कोई मैसेज आए तो आपको तुरंत सतर्क होने की जरूरत है।
  • वॉट्सऐप पर ऐसे मैसेज का कोई जवाब न दें। साथ ही उसे क्लिक करने से बचें और किसी के साथ शेयर भी न करें।
  • यूजर्स उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और उसकी रिपोर्ट करें।
  • वॉट्सऐप यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग अपडेट रखे। ताकि कोई भी आपको किसी अनजान ग्रुप में शामिल न कर सकें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version