Home टेक Xiaomi 13 Ultra और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन में किसका कैमरा...

Xiaomi 13 Ultra और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन में किसका कैमरा है धांसू, एक मिनट में जानें फुल कंपेरिजन

0
Xiaomi 13 Ultra vs iPhone 14 Pro Max

Xiaomi 13 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: भारत का मोबाइल बाजार एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन से भरा पड़ा था। भारत, चीन और दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए मॉडलों को लगातार बाजार में लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में हर दिन कोई न कोई फोन मार्केट में धूम मचा रहा होता है। इस वजह से आप अपने लिए एक अच्छा फोन नहीं चुन पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। इस आर्टिकल में आप Xiaomi 13 Ultra vs iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन के बीच अंतर जानकर फिर खरीदने का विचार कर सकते हैं।

Xiaomi 13 Ultra

शाओमी कंपनी का 13 Ultra एक प्रीमियम मोबाइल है। इस फोन में क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में एंड्राइड 13 सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 6.73 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 120Hhz की रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 5000mah की दमदार बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस फोन को 12GB  और 16GB रैम में खरीदा जा सकता है। फोन के रियर साइड पर 50MP का क्वॉड कैमरा सैटअप और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

iPhone 14 Pro Max

वहीं, दूसरी तरफ, एप्पल कंपनी का आईफोन एक क्लासी फोन है। इस फोन में Apple A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। पावर के लिए फोन में 4323mAh की बैटरी के साथ 20W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस आईफोन में 16 Ios सिस्टम दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और आगे की तरफ 12mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मॉडल Xiaomi 13 Ultra iPhone 14 Pro Max
प्रोसेसर क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 Apple A16 Bionic
डिस्प्ले 6.73 इंच 6.7 inches (17.02 cm)
बैटरी 5000 mAh 4323 mAh
रियर कैमरा 50MP+50MP+50MP+50MP 48 MP + 12 MP + 12 MP
फ्रंट कैमरा 32MP 12 MP
रिफ्रेश रेट 120Hhz 120 Hz

Xiaomi 13 Ultra vs iPhone 14 Pro Max की कीमत

Xiaomi 13 Ultra के 12GB रैम के साथ 256GB वाले मॉडल की कीमत 71600 रुपये है। 16GB रैम और 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 77600 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। वहीं, iPhone 14 Pro Max के 6GB रैम 128GB वेरिएंट की कीमत 127999 रुपये है। इस फोन को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपने बजट और पसंद का ध्यान जरूर रखें।

Exit mobile version