Home टेक Motorola Signature का प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा क्या आईफोन 17 प्रो के लिए बनेगा...

Motorola Signature का प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा क्या आईफोन 17 प्रो के लिए बनेगा सिर दर्द? प्रोसेसर, बैटरी और कीमत क्यों कर रहे बेचैन?

Motorola Signature : मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन की अभी भारत में लॉन्चिंग नहीं हुई है। लेकिन ये अपने फीचर्स के कारण चर्चा में बना हुआ है। इस फोन में एक बेहद हाईटेक कैमरा दिया गया है।

Motorola Signature
Motorola Signature: Picture Credit: x

Motorola Signature: अमेरिकन कंपनी मोटरोला चर्चा में बनी हुई है। इसकी वजह मोटोरोला सिग्नेचर फोन की लॉन्चिंग है। इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 7 जनवरी को फोन लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी तक ये भारत में नहीं पेश हुआ है। मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन की इंटरनेशनल मार्केट में शुरुआती कीमत 85000 के आस-पास है। इसमें प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा दिया गया है। प्रोफेशनल फोटो और वीडियोग्राफी करने वाले लोगों के लिए ये बहुत खास है। इसका कैमरा आईफोन 17 प्रो को टक्कर दे सकता है।

मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन क्या दे सकता है आईफोन 17 प्रो के कैमरे को टक्कर?

मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP के चार कैमरे दिए गए हैं। 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा , 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। डे और नाइट में ये प्रोफेशनल लेवल की एचडी क्वालिटी में फोटो और वीडियो को बनाता है। इसमें मौजूद मल्टीस्पेक्ट्रल 3-इन-1 लाइट सेंसर पिक्चर क्वालिटी को बढ़ा देता है। वहीं, आईफोन 17 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 48MP का प्रो फ्यूजन कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 18MP का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें दूर की चीजों को कैप्चर करने के लिए 16X का जूम दिया गया है। आईफोन के इस महंगे फोन की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए से शुरु होती है।

Motorola Signature के स्पेसिफिकेशन

Motorola Signatureस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.8-इंच का एक्सट्रीम AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 5 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी5,200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से लैस है। इसमें 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमइसमें 7 साल के अपडेट के साथ Android 16 मिल रहा है।
सेफ्टीपानी और धूल से बचाने के लिए IP68/IP69 की रेटिंग दी गई है।

मोटोरोला सिग्नेचर फोन की स्टोरेज वेरियंट और कीमत

12GB, 16GB रैम के साथ 256 GB, 515GB और 1TB की स्टोरेज दी गई है। इन फोन की कीमत 84999,92999 और 104999 रुपए ग्लोबल मार्केट में है।

भारत में कब लॉन्च होगा मोटरोला का ये खास फोन

आपको बता दें, मोटरोला का ये फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। इसीलिए ये कहना मुश्किल है कि, इसकी यहां पर कीमत और फीचर्स क्या होंगे?

इसके साथ ही अभी तक मोटरोला ने भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट की भी जानकारी नहीं दी है। खबरों की मानें तो ये 15 जनवरी को लॉन्च हो सकता है।

Exit mobile version