Home ख़ास खबरें Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G: डिजाइन, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरे...

Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G: डिजाइन, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरे में कौन बनेगा नंबर वन, एक मिनट में समझें दोनों में खास अंतर

Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G: आगामी शाओमी 15टी 5जी बनाम 15टी प्रो 5जी में से किस फ्लैगशिप मोबाइल में ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G
Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G, Photo Credit: Google

Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट में अगले 2 महीनों के अंदर कई फ्लैगशिप फोन धूम मचाने वाले हैं। इसमें वीवो, ओप्पो, सैमसंग, मोटोरोला, आईक्यूओओ, वनप्लस और शाओमी कंपनी का भी नाम शामिल है। शाओमी 15टी 5जी और 15टी प्रो 5जी दोनों ही आगामी कुछ हफ्तों में तहलका मचा सकते हैं। इन दोनों अपकमिंग मोबाइलों की कई जानकारी लीक हुई है, जिसने मार्केट में खलबली मचा दी है।

Xiaomi 15T 5G Vs 15T Pro 5G की कीमत में कितना अंतर

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, शाओमी 15टी 5जी का संभावित दाम 67999 रुपये के करीब रखा जा सकता है। वहीं, शाओमी 15टी प्रो 5जी का प्राइस 82999 रुपये के आसपास होने का अनुमान है। यह दोनों ही मोबाइल दिसंबर 2025 तक इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।

शाओमी 15टी 5जी में धूम मचाएंगी ये खूबियां

पहले शाओमी 15टी 5जी फोन की बात करें, तो इसमें एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन को आईपी68 रेटिंग के साथ लाने की तैयारी है। इसमें 6.83 इंच की डिस्प्ले, 120 की हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ बढ़िया ब्राइटनेस दी जा सकती है। कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर शामिल कर सकती है। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ सकती है। बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी और 67 वाट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर जोड़ सकती है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर दे सकती है।

शाओमी 15टी प्रो 5जी को सुपर फास्ट बना सकती है धांसू चिपसेट

वहीं, शाओमी 15टी प्रो 5जी में भी एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास 7आई का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसमेमं 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस जोड़ सकती है। पावर के लिए 5500mAh की बैटरी और 90 वाट का चार्जर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा आने की उम्मीद है। इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर आ सकता है।

स्पेक्सशाओमी 15टी 5जी की लीक डिटेल्सशाओमी 15टी प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.83 इंच6.83 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz144Hz
बैटरी5500mAh5500mAh
चार्जर67W90W
रियर कैमरा50MP+12MP+50MP50MP+12MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP32MP

किस फोन को चुनना सही विकल्प

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी 15टी 5जी बनाम 15टी प्रो 5जी में किसे एक का चुनाव करना अधिक कठिन नहीं है। दोनों ही फोन की परफॉर्मेंस में मामूली सा अंतर है। हालांकि, अभी तक इन दोनों को लॉन्च नहीं किया गया है। मगर यह दोनों फोन कुछ देशों में लॉन्च किए जा चुके हैं। ऐसे में अब इनका इंडिया में लॉन्च होने का इंतजार है।

Exit mobile version