Home टेक Xiaomi 17 Pro Max 5G: 7500mAh की बैटरी और 100W का फास्ट...

Xiaomi 17 Pro Max 5G: 7500mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर, लेटेस्ट प्रोसेसर से गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले! सामने आई लीक डिटेल्स

Xiaomi 17 Pro Max 5G: आगामी शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन में 7500mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। इसका लेटेस्ट प्रोसेसर गेमर्स का फेवरेट बन सकता है।

Xiaomi 17 Pro Max 5G
Xiaomi 17 Pro Max 5G, Photo Credit: Google

Xiaomi 17 Pro Max 5G: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि शाओमी अपने मिडरेंज फोन से लेकर फ्लैगशिप मोबाइल तक के लिए दुनियाभर में फेमस है। फिलहाल, फोन कंपनी अपने आगामी प्रीमियम डिवाइस को लेकर खूब चर्चा बटोर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी इसी साल तूफानी स्पेक्स के साथ दस्तक दे सकता है। ऐसे में इसकी ताजा लीक्स ने सभी को हैरान कर दिया है। लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें काफी बड़ी बैटरी पावर देखने को मिल सकती है।

जल्द आ सकता है Xiaomi 17 Pro Max 5G

इंटरनेट पर घूम रहीं कई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को दिसंबर 2025 के लास्ट में मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि शाओमी इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी या नहीं। ऐसे में इस दमदार फोन के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा।

शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी का संभावित दाम हुआ रिवील

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाका करेगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस 74999 रुपये के करीब रह सकता है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

आलीशान बैटरी और फास्ट चार्जर मिलकर मचाएंगे तूफान

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी शाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी फोन में 7500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह फोन सिर्फ 50 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। इसके साथ इसमें एआई पावर्ड बैटरी एफिशियंसी फीचर की सुविधा भी आने की उम्मीद है। इससे फोन की बैटरी की उम्र लंबी होने की संभावना है। कंपनी इसमें 6.9 इंच की पीओएलएडी डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। इससे यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर गजब का व्यूइंग अनुभव देखने को मिल सकता है।

स्पेक्सशाओमी 17 प्रो मैक्स 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

गेमर्स को पसंद आएगी धाकड़ फोन की तगड़ी परफॉर्मेंस

वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी अपने अगले फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर को 4एनएम तकनीक के साथ पेश कर सकती है। इसमें मल्टी कोर सिस्टम फोन की स्पीड बढ़ाने काम करेगा। इससे फोन की परफॉर्मेंस और गेमिंग क्षमता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही इसका अंतूतू स्कोर भी 26 मिलियन से अधिक रहने की संभावना है। इससे मोबाइल में गेमिंग के शौकीनों को काफी खुशी हो सकती है। हालांकि, अभी तक फोन निर्माता ने इस बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Exit mobile version